
Digvesh Rathi Controversial Celebration: IPL के मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) ने अब अपने जश्न के पीछे का कारण बताया है. बता दें कि आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से खेल रहे दिग्वेश राठी ने अपनी मिस्ट्री स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को हैरत में डाल दिया है. दिग्वेश लगातार अच्छी गेंदबाजी करके विकेट चटकाने का काम कर रहे हैं. यही नहीं विकेट लेने के बाद दिग्वेश हाथ से कुछ लिखने का इशारा भी करते हैं. दिग्वेश राठी को इसके लिए बीसीसीआई ने जुर्माना भी लगाया था. दरअसल, दिग्वेश राठी विकेट लेने के बाद बल्लेबाज की ओर जाकर हाथ में कुछ लिखने का इशारा करते, उनके इस जश्न को देखकर बीसीसीआई ने उनके ऊपर जुर्माना ठोक दिया. फिर जब बीसीसीआई ने उनके इस जश्न पर जुर्माना लगाया तोॉ स्पिनर ने अपने जश्न में कुछ बदलाव किया और इसके बाद उन्होंने विकेट लेने के बाद धरती पर लिखकर जश्न मनाने की कोशिश की जिसे भी बीसीसीआई ने पसंद नहीं किया.
ऐसे में अब दिग्वेश राठी विकेट हासिल करने के बाद अपने हाथ में कुछ लिखने का इशारा करके विकेट लेने का जश्न मनाते हैं. (Real reason behind Digvesh Rathi's controversial 'notebook' celebration). अब दिग्वेश राठी ने अपने इस जश्न के पीछे की कहानी बयां की है. दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में दिग्वेश राठी ने इस जश्न के बारे में बात की.
दिग्वेश राठी ने कहा कि, "वो हमेशा से बीसीसीआई के द्वारा बनाए गए नियम को देखकर ही जश्न मनाने की कोशिश करते हैं. अगर मैं नियम नहीं मानूंगा तो दिक्कत होगी. मैं जश्न मनाता हूं तो नियम के तहत की मनाता हूं, जहां तक हाथ में लिखने का इशारा करके जश्न मनाने की बात है तो मैं एक नोट लेकर आया था. मैं उन सभी खिलाड़ियों का नाम लिखता हूं जिसका मैं विकेट लेता हूं. इसी को बात को लेकर मैं मैदान पर विकेट लेने के बाद जश्न मनाता हूं."
दिग्वेश राठी ने सुनील नारायण को माना अपना आदर्श
मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी ने सुनील नारायण को अपना आदर्श माना है. राठी ने कहा कि, नारायण की गेंदबाजी को देखकर ही मैंने काफी कुछ सीखा है. मैं उनसे एक बार मिला हूं लेकिन उनसे गेंदबाजी को लेकर मेरी कोई बात नहीं हुई है. आप उनकी गेंदबाजी को देखकर ही काफी कुछ सीख सकते हैं. मैं पहले बल्लेबाज था. लेकिन जब बल्लेबाजी करते-करते थक जाता था तो गेंदबाजी करता था. मैं सुनील नारायण की गेंदबाजी एक्शन की नकल किया करता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं