CWG 2022 INDW vs ENGW : कॉमनवेल्थ गेम्स क्रिकेट (Commonwealth Games 2022) स्पर्धा के सेमीफाइनल 1 में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम (England Women vs India Women, 1st Semi-Final) को चार रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसी साथ हरमनप्रीत कौर की टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपना पहला पदक भी पक्का कर लिया है. फाइनल मैच गोल्ड मेडल के लिए 7 अगस्त (रविवार) को 9:30 PM को खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच खेला जाएगा आज (शनिवार) 10:30 PM को खेला जाएगा. जिसमें जीतने वाली टीम फाइनल में टीम इंडिया का सामना करेगी. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का टारगेट रखा था, लेकिन इंग्लैंड महिला टीम इसे 20 ओवर में हासिल नहीं कर पाई. भारत के लिए सबसे ज्यादा स्मृति मंधाना ने 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 44 रन बनाए.
FINALS, here we come ????????????#TeamIndia #GoForGlory pic.twitter.com/wSYHmlv3rb
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 6, 2022
India seal a nervy four-run win over England! #ENGvIND | #B2022 | ???? https://t.co/hKqgbrJSoN pic.twitter.com/qnx7oPPSYu
— ICC (@ICC) August 6, 2022
इंग्लैंड की टीम 165 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले 19 रन पर आउट हो गई. दीप्ति शर्मा को उनका विकेट लिया. ऐलिस कैप्सी 13 रन बनाकर रन आउट हो गई. डेनियल व्याट को स्नेह राणा ने 35 रन पर बोल्ड किया. एमी जोन्स को 31 रन पर स्नेह राणा ने रन आउट किया. तानिया भाटिया ने कप्तान नताली साइवर को 41 रन पर रन आउट किया. कैथरीन ब्रंट को स्नेह राणा ने शून्य पर आउट किया. आखरी में सोफी एक्लेस्टोन और मैया बाउचियर क्रीज पर रहते हुए भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई.
इससे पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. भारत को शानदार शुरुआत देते हुए स्मृति मंधाना ने सिर्फ 23 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. भारतीय ओपनर शफाली वर्मा 15 रन और स्मृति मंधाना 61 रन बनाकर आउट हो गई . फ्रेया केम्प ने दोनों के विकेट एक ही ओवर में लिए. कप्तान हरमनप्रीत कौर को 20 रन पर फ्रेया कैम्प ने ही आउट किया. दीप्ति शर्मा 22 रन बनाकर आउट हुई और पूजा वस्त्राकर शून्य पर रन आउट हो गई. भारत ने इंग्लैंड को 165 रन का लक्ष्य दिया.
भारतीय महिला टीम ने ग्रुप स्टेज के 3 में से 2 मैच जीतकर अपनी जगह सेमीफाइनल में बनाने में सफल रही. इससे पहले क्रिकेट आखिरी बार 1998 कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल हुआ था जिसमें पुरूष भारतीय टीम ने हिस्सा लिया था. उस दौरान भारतीय टीम फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. 1998 के कॉमनवेल्थ गेम्स में साउथ अफ्रीकी टीम गोल्ड मेडल विजेता बनी थी. इसके अलावा सिल्वर ऑस्ट्रेलिया और ब्रॉन्ज न्यूजीलैंड की टीम ने जीता था.
इंग्लैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): डेनियल व्याट, सोफिया डंकले, नताली साइवर (कप्तान), एमी जोन्स (डब्ल्यू), मैया बाउचियर, एलिस कैप्सी, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, फ्रेया केम्प, इस्सी वोंग, सारा ग्लेन
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह
Live Score ENG W vs IND W Live update
India seal a nervy four-run win over England! #ENGvIND | #B2022 | 📝 https://t.co/hKqgbrJSoN pic.twitter.com/qnx7oPPSYu
- ICC (@ICC) August 6, 2022
India are into the #B2022 Final 🔥#ENGvIND | #B2022 | 📝https://t.co/hKqgbrKqel pic.twitter.com/UkI49UhIOU
- ICC (@ICC) August 6, 2022
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई. इसी के साथ टीम ने CWG 2022 में अपने लिए पदक पक्का किया. ENG 160/6 (20 ओवर)
कैथरीन ब्रंट को स्नेह राणा ने शून्य पर आउट किया. ENG 152/6
कप्तान नताली साइवर को 41 रन पर तानिया भाटिया ने रन आउट किया. ENG 151/5
Sneh Rana provides a big breakthrough! #ENGvIND | #B2022 | 📝https://t.co/hKqgbrKqel pic.twitter.com/bmkREu1YD5
- ICC (@ICC) August 6, 2022
एमी जोन्स को 31 रन पर स्नेह राणा ने रन आउट किया (17.2 ओवर)
इंग्लैंड ने 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए हैं.
इंग्लैंड ने 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं.
डेनियल व्याट को स्नेह राणा ने 35 रन पर बोल्ड किया. ENG 81/3
इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिर चुका है. ऐलिस कैप्सी 13 रन बनाकर रन आउट हो गई. ENG 63/2
इंग्लैंड ने पांच ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं.
दीप्ति शर्मा को पहली सफलता मिली है. सोफिया डंकले 19 रन पर आउट. ENG 28/1
Innings Break!
- BCCI Women (@BCCIWomen) August 6, 2022
61(32) from @mandhana_smriti & 44*(31) from @JemiRodrigues guide #TeamIndia to a total of 164/5 on the board.
Over to our bowlers now 🫡
Scorecard - https://t.co/ex8lGZQVs1 #INDvENG #B2022 pic.twitter.com/PWqc3alOdn
भारत ने इंग्लैंड को 165 रन का लक्ष्य दिया है.
भारत ने इंग्लैंड को 165 रन का लक्ष्य दिया.
पूजा वस्त्राकर शुन्य पर रन आउट हो गई हैं.
कैथरीन ब्रंट ने दीप्ति शर्मा को 22 रन पर आउट किया. IND 159/4
भारत ने 15 ओवर तक तीन विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं.
हरमनप्रीत कौर 20 रन बनाकर आउट हो गई है. उनका विकेट भी फ्रेया केम्प ने लिया है. IND 106/3
Two big wickets for England in quick succession!#ENGvIND | #B2022 | 📝https://t.co/hKqgbrKqel pic.twitter.com/yydek6uyJF
- ICC (@ICC) August 6, 2022
स्मृति मंधाना 61 रन बनाकर आउट. फ्रेया केम्प ने एक ओवर में दो विकेट लिए. वर्मा के बाद मंधाना को चलता किया. IND 77/2
शफाली वर्मा 15 रन पर आउट हो गई हैं. फ्रेया केम्प ने उनका विकेट लिया. IND 76/1
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है.
Getting ready for the big game. #INDvENG #TeamIndia #B2022 pic.twitter.com/p7UMvXE4tE
- BCCI Women (@BCCIWomen) August 6, 2022
𝘼 𝙨𝙝𝙤𝙩 𝙖𝙩 𝙝𝙞𝙨𝙩𝙤𝙧𝙮
- Team India (@WeAreTeamIndia) August 6, 2022
The 🇮🇳 women's cricket team, led by @ImHarmanpreet, is gearing up to face hosts in the #B2022 semi-finals at @Edgbaston today #EkIndiaTeamIndia | #TeamIndia pic.twitter.com/mzVpWgX3cd