
Babar Azam Set To Break Shahid Afridi Six Hitting Record: मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज जारी है. प्रतिष्ठित सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (13 दिसंबर 2024) सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां बाबर आजम का बल्ला चलता है तो वह एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे.
दरअसल, पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का खास रिकॉर्ड मौजूदा कप्तान मोहम्मद रिजवान के नाम दर्ज है. जिन्होंने 105 मैचों की 92 पारियों में 95 छक्के लगाए हैं. उनके बाद फखर जमां (76), मोहम्मद हफीज (76), शाहिद अफरीदी (73) और बाबर आजम (72) का नाम आता है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में बाबर आजम के बल्ले से दो छक्के और निकलते हैं तो वह शाहिद अफरीदी को पछाड़ देंगे.
यही नहीं वह पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बन जाएंगे. फिलहाल वह पांचवें स्थान पर काबिज हैं.
पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
95 छक्के - मोहम्मद रिजवान
76 छक्के - फखर जमां
76 छक्के - मोहम्मद हफीज
73 छक्के - शाहिद अफरीदी
72 छक्के - बाबर आजम
बाबर आजम का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में फिलहाल दूसरे स्थान पर काबिज हैं. ग्रीन टीम के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने अबतक कुल 127 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 120 पारियों में 39.92 की औसत से 4192 रन निकले हैं. टी20 में उनके नाम तीन शतक और 36 अर्धशतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें- 'हाय रे किस्मत', सुरेश रैना को नसीब ने दिया धोखा, अजीबोगरीब तरीके से हो गए आउट, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं