विज्ञापन

एबी डिविलियर्स ने चुनी ड्रीम टी-20 टीम, इन खिलाड़ियों को दी जगह

AB de Villiers on his Dream T20 Team: मिस्टर 360 के नाम से विख्यात एबी डिविलियर्स ने अपने पसंद की टी-20 टीम का ऐलान किया है जिसमें उन्होंने चौंकाते हुए एक बड़े दिग्गज को जगह नहीं दी है जिसमें फैन्स को हैरान कर दिया है.

एबी डिविलियर्स ने चुनी ड्रीम टी-20 टीम, इन खिलाड़ियों को दी जगह
AB de Villiers All time T20 Team (एबी डिविलियर्स की ड्रीम टी-20 टीम)

AB de Villiers Dream T20 Team: एबी डिविलियर्स ने अपने पंसद के 11 खिलाड़ियों का चुनाव किया है जिसे उन्होंने अपनी ड्रीम टी-20 टीम में जगह दी है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए एबी ने ड्रीम टी-20 टीम का ऐलान किया है. अपनी इस खास टीम में ओपनर के तौर पर एबी की पसंद विराट कोहली (Virat Kohli) और ट्रेविस हेड बने हैं. वहीं, नंबर 3 पर एबी डिविलियर्स ने कैमरून ग्रीन को जगह दी है. चौथे नंबर पर एबी की पसंद कोई और नहीं बल्कि ऋषभ पंत बने हैं. इसके अलावा नंबर पांच पर एबी ने टी-20 के सबसे धाकड़ खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन को जगह दी है. 

एबी डिविलियर्स (Dream T20 Team of AB de Villiers) ने अपनी ड्रीम टी-20 टीम में किलर मिलर यानी डेविड मिलर को नंबर 6 के लिए शामिल किया है. इसके साथ-साथ एबी ने स्पिनर के लिए सुनील नरेन और राशिद खान को जगह दी है. मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी ने तेज गेंदबाज के तौर पर अपनी ड्रीम टीम में कागिसो रबाडा, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को जगह दी है. वहीं, 12वें और 13वें खिलाड़ी के लिए एबी ने युजवेंद्र चहल और धोनी को चुना है. 

एबी ने हैरान करते हुए पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं दी है, एबी की ड्रीम टीम में बाबर आजम जैसे दिग्गज भी अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. इसके अलावा एबी ने धोनी को 13वें खिलाड़ी के तौर पर चुनाव करके यकीनन हैरान किया है. एबी की इस ड्रीम टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. इसके साथ-साथ एबी डिविलिर्स ने अपनी ड्रीम टी-20 टीम में पंत को बतौर बल्लेबाज शामिल किया है और विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर एबी की पसंद हेनरिक क्लासेन बने हैं 

एबी डिविलियर्स की ड्रीम टी-20 टीम- (AB de Villiers Dream T20 Team)

विराट कोहली, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, ऋषभ पंत, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, सुनील नरेन, राशिद खान, कागिसो रबाडा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, 12वें खिलाड़ी- युजवेंद्र चहल, 13वां खिलाड़ी, धोनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: