विज्ञापन

IND vs ENG: 7 दिन का आराम, शास्त्री हुए हैरान - बुमराह क्यों हुए बाहर?

Ravi Shastri on Jasprit Bumrah IND vs ENG: बुमराह ने लीड्स में पहले टेस्ट की पहली पारी में 14वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए थे.

IND vs ENG: 7 दिन का आराम, शास्त्री हुए हैरान - बुमराह क्यों हुए बाहर?
Ravi Shastri on Jasprit Bumrah IND vs ENG

Ravi Shastri on Jasprit Bumrah: लीड्स टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम को 7 दिनों का आराम मिला. भारतीय टीम के लीडर पेसर जसप्रीत बुमराह को भी तैयार होने अच्छा  खासा वक्त मिला. लेकिन टेस्ट सीरीज़ में 0-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया ने बर्मिंघम टेस्ट में उन्हें नहीं उतारकर कई एक्सपर्ट्स को हैरान कर दिया है. सीरीज़ में बराबरी के लिए टीम इंडिया बर्मिंघम टेस्ट में जीत के इरादे से उतरी है, लेकिन उनकी रणनीति डिफेंसिव नज़र आ रही है. टीम के सहायक कोच राएन टैन डुश्काटे के मुताबिक बुमराह मैच के लिए फिट और तैयार थे. लेकिन उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं दी गई. 

कोच गौतम गंभीर कहते रहे हैं कि टीम इंडिया आक्रामक खेल खेलेगी और हमेशा जीत के इरादे से ही मैच खेलेगी. लेकिन बर्मिंघम में टीम की रणनीति आक्रामक से ज़्यादा डिफेंसिव नज़र आती है. खासकर इसलिए भी क्योंकि बर्मिंघम में इससे पहले सभी 8 टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा है.

लीड्स टेस्ट के दौरान बुमराह की पत्नी और प्रेज़ेन्टर संजना गणेशन ने उनके साथ इंटरव्यू में सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा की तरफ से भी उन्हें पाचों टेस्ट में खेलने की गुज़ारिश की थी. लेकिन जो नहीं हुआ सो नहीं हुआ. 

पूर्व भारतीय कप्तान और कॉमेन्टेटर रवि शास्त्री ने ‘स्काई स्पोर्ट्स' से कहा, ‘‘आप यहां पहला टेस्ट मैच हार गए और आप जीत की राह पर वापस लौटना चाहते हैं. आपके पास दुनिया का सबसे अच्छा तेज गेंदबाज है और आप उसे सात दिन के ब्रेक के बाद बाहर बैठाते हैं, इस पर यकीन करना बहुत मुश्किल है.''

बुमराह ने लीड्स में पहले टेस्ट की पहली पारी में 14वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए थे.

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad Disappointed on Jasprit Bumrah) भी बुमराह को बाहर बैठाने के फैसले से हैरान हैं. उन्होंने कहा, "तेज गेंदबाज के लिए एक हफ्ते का ब्रेक काफी होता है. मुझे इस बात की हैरानी है कि सीरीज शुरू होने से पहले ही कहा गया कि बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे. ऐसे प्लान को छुपा कर रखना चाहिए, ताकि हर मैच के लिए खिलाड़ी तैयार रहे."

कप्तान शुभमन गिल ने मैच से पहले कहा, ‘‘सिर्फ उनकी गेंदबाजी के बोझ के प्रबंधन के लिए (बुमराह प्लेइंग XI में नहीं हैं). हमें अच्छा ब्रेक मिला और यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मैच है. लेकिन तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में होने के कारण हमें लगता है कि वहां पिच से अधिक मदद मिलेगी इसलिए हम उन्हें वहां इस्तेमाल करेंगे.''

पूर्व कप्तान रवि शास्त्री इस फैसले से इत्तेफाक़ नहीं रखते. वो कहते हैं, ‘‘यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैच है, उन्हें एक हफ्ते का ब्रेक मिला. मैं थोड़ा हैरान हूं कि कि बुमराह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.''

उन्होंने ये भी कहा, ‘‘इसे खिलाड़ी के हाथ से निकाल देना चाहिए. कप्तान और मुख्य कोच को यह तय करना चाहिए कि एकादश में से किसे खेलना चाहिए. यह श्रृंखला के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण मैच है. उन्हें इस मैच में खेलना चाहिए था. लॉर्ड्स बाद में आ सकता है. यह महत्वपूर्ण मैच है जहां आपको तुरंत ही पलटवार करना होगा.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com