विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2020

SEBI के आदेश के खिलाफ तुरंत अपील करेंगे NDTV के संस्थापक

SEBI के आदेश के खिलाफ तुरंत अपील करेंगे NDTV के संस्थापक

NDTV के संस्थापकों राधिका तथा प्रणय रॉय का प्रतिनिधित्व करने वाले DMD एडवोकेट्स के वरिष्ठ पार्टनर फेरेश्ते सेठना के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कहा है कि 'इनसाइ़र ट्रेडिंग' को लेकर दिया गया SEBI का आदेश तथ्यों के गलत आकलन पर आधारित है, और अपील के बाद जांच में सही साबित नहीं होगा. अपील तुरंत दाखिल की जाएगी.

SEBI के आदेश में NDTV के तीन पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों पर भी जुर्माना लगाया गया है, जिनमें कंपनी के पूर्व CEO और CFO भी शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: