विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2021

NDTV समूह ने 20 करोड़ का लाभ घोषित किया, एक दशक से ऊपर के सबसे अच्छे तीसरी तिमाही के नतीजे

NDTV समूह ने 20 करोड़ का लाभ घोषित किया, एक दशक से ऊपर के सबसे अच्छे तीसरी तिमाही के नतीजे

NDTV समूह ने पिछले 11 वर्षों की अपनी सर्वश्रेष्ठ तीसरी तिमाही के नतीजे घोष‍ित कर दिए हैं और कंपनी ने 20 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की घोषणा की है. पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 9 करोड़ रुपये का टर्नअराउंड रहा है.

एनडीटीवी के टीवी कारोबार ने 10 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है, और यह पिछले 16 सालों में सर्वश्रेष्ठ तिमाही रही. पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में इसका 4 करोड़ रुपये का टर्नअराउंड है.

कुल मिलाकर पिछले 8 वर्षों में यह NDTV समूह के सर्वश्रेष्ठ तिमाही नतीजे हैं.

nto1go5s

समूह की डि़जिटल शाखा NDTV कन्वर्जेन्स के लिए यह अब तक की बेहतरीन तिमाही रही और उसे 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा हुआ. साथ ही इसके राजस्व में पिछले वित्तवर्ष की तुलना में 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

महामारी की वजह से कारोबार में आ रही चुनौतियों के बावजूद समूह ने इस वित्तवर्ष में अब तक अपनी बैंक उधारी को 27 करोड़ रुपये कम कर लिया है.

NDTV अपने सभी कर्मचारियों का शुक्रिया अदा करता है जिन्होंने कोरोना वायरस महामारी की वजह से पेश आ रही तमाम चुनौतियों के बावजूद अपने दर्शकों को गुणवत्ता पूर्ण खबरें देना सुनिश्च‍ित किया. हमारे रिपोर्टरों और क्रू ने देश भर में घूम कर सबसे ज्यादा विश्वसनीय सूचनाएं साझा कीं कि कैसे भारत इस महामारी से लड़ रहा है.

समूह का प्रबंधन इस बात से अवगत है कि आर्थिक मंदी की वित्तीय चुनौतियां अभी भी बनी हुई हैं, क्योंकि विज्ञापन अभी भी कोरोना काल से पहले के स्तर पर नहीं पहुंचे हैं, समूह के प्रबंधन का फोकस इसके किसी भी प्रभाव को रोकने पर बना हुआ है, जो संभवतः अगली कुछ तिमाहियों तक जारी रह सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: