विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2018

9वीं बाजी में विश्वनाथन आनंद ने कार्लसन से ड्रॉ खेला

9वीं बाजी में विश्वनाथन आनंद ने कार्लसन से ड्रॉ खेला
विश्वनाथन आनंद
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आनंद की यह नौ बाजियों में छठी ड्रॉ रही
आनंद अब संयुक्त रूप से छठी पायदान पर
32 चालों में बनी ड्रॉ पर सहमति
नई दिल्ली:

विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के नौवे दौर में नार्वे के मैग्नस कार्लसन के खिलाफ ड्रॉ बाजी खेली. आनंद की यह नौ बाजियों में छठी ड्रॉ रही. अब विश्वनाथन आनंद 14 खिलाड़ियों में पांच अंक लेकर संयुक्त छठे स्थान पर हैं. कार्लसन ने काले मोहरों से खेलते हुए राय लोपेज तकनीक अपनाई. आनंद सफेद मोहरों से ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 32 चालों में ड्रॉ पर सहमति बनी. 

स्थानीय सितारे अनीश गिरि चौथी जीत के बाद शीर्ष पर है जिन्होंने रूस के मैक्सिम मटलाकोव को हराया. अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव संयुक्त दूसरे स्थान पर है. अमरीका के वेसले सो और रूस के ब्लादीमिर क्रामनिक संयुक्त चौथे जबकि आनंद और उक्रेन के सर्जेइ कर्जाकिन संयुक्त छठे स्थान पर हैं. ग्रैंडमास्टर बी अधिबान ने अमेरिका के फेबियानो कारूआना से ड्रॉ खेला .

VIDEO : जब दो साल पहले मोदी ने मन की बात में आनंद का जिक्र किया.

चैलेंजर वर्ग में विदित गुजराती को जर्मनी के मथियास ब्लूबाम ने ड्रा पर रोका. वहीं ग्रैंडमास्टर डी हरिका ने उक्रेन के एंटोन कोरोबोव से ड्रा खेला. गुजराती और कोरोबोव 6 . 5 अंक लेकर शीर्ष पर हैं ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: