विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2016

XLRI ने मंगाए एचआर में एक्जिक्यूटिव डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन

XLRI ने मंगाए एचआर में एक्जिक्यूटिव डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन
जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) ने  वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में एक्जिक्यूटिव डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन मंगाए हैं। इस कार्यक्रम की अवधि 16 महीने की है। इसमें 6 टर्म होंगे जिनमें पहले 5 टर्म में 15 अनिवार्य कोर्स होंगे जबकि आखिरी टर्म में शोध आधारित प्रोजेक्ट होगा।  

चयन योग्यता   
इस कोर्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्विविद्यालय से बैचलर्स डिग्री (कम से कम 3 साल का पूरा कोर्स) के साथ डिग्री पूरी करने के बाद मैनेजरियल पॉजिशन में कम से कम 5 साल का कार्य अनुभव जरूरी है। 

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन स्काइप या व्यक्तिगत इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। 

कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों का ऑनलाइन आवेदन भरकर उसके प्रिंटआउट को डिग्री व अनुभव के प्रमाणपत्रों और XLRI Jamshedpur के पक्ष में बने 1000 रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ ‘Corporate Programmes, XLRI Jamshedpur, C. H. Area (East), Jamshedpur – 831001’ के पते पर भेजना होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, XLRI, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में एक्जिक्यूटिव डिप्लोमा, XLRI Jamshedpur, XAT
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com