WEBSCTE Result 2022: पश्चिम बंगाल राज्य तकनीकी शिक्षा परिषद (WEBSCTE) ने डब्ल्यूईबीएससीटीई रिजल्ट 2022 (WEBSCTE result 2022) की घोषणा कर दी है. परिषद ने छठे सेमेस्टर डिप्लोमा परीक्षा दे चुके छात्रों का WEBSCTE result 2022 जारी किया है. WEBSCTE ने इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और HMCT परीक्षा के डिप्लोमा रिजल्ट परिणाम जारी किए हैं. WEBSCTE परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- wbscte.co.in से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर अपने रोल नंबर, नंबर (एडमिट कार्ड के अनुसार) और पंजीकरण संख्या दर्ज करना होगा.
WEBSCTE Result 2022: रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
REET 2022: reetbser2022.in पर जारी हुआ रीट आंसर-की, चैलेंज करने का तरीका देखें
डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए छठे सेमेस्टर की परीक्षा जुलाई, 2022 में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया गया है. रिजल्ट से असंतुष्ट उम्मीदवार अपनी आपत्ति प्रशासन के समक्ष साधा कर सकते हैं.
BPSC 67th Prelims Date: 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा 20 और 22 सितंबर को, परीक्षा केंद्रों पर लगेंगे जैमर
WEBSCTE result 2022: कैसे डाउनलोड करें
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- wbscte.co.in पर जाएं
2.फिर होमपेज पर 'Result of Diploma in Engg. & Tech/Pharmacy/HMCT Exam'लिंक पर क्लिक करें
3.ऐसा करने पर नया लॉगिन पेज खुलेगा
4.वेबपेज पर अपना रोल नंबर, नंबर (प्रवेश पत्र के अनुसार), और पंजीकरण संख्या में दर्ज करें
5.ऐसा करने के साथ ही स्क्रीन पर WBSCTE रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा
6.रिजल्ट जांचें और इसे डाउनलोड करें
7.अंत में भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लें.
MPPEB भर्ती के लिए अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन, 2621 पदों पर होगी भर्ती
WEBSCTE सेमेस्टर परीक्षाएं डिप्लोमा के छठे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए आयोजित की गई थी. इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एचएमसीटी और फार्मेसी सहित स्ट्रीम के रिजल्ट जारी किए गए हैं.
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : 22 में नहीं बना, 47 में बनेगा भारत महान, ट्रिलियन ट्रिलियन की रेवड़ियों से सावधान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं