WEBSCTE Result 2022 Declared: डिप्लोमा परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों का रिजल्ट हुआ जारी
नई दिल्ली: WEBSCTE Result 2022: पश्चिम बंगाल राज्य तकनीकी शिक्षा परिषद (WEBSCTE) ने डब्ल्यूईबीएससीटीई रिजल्ट 2022 (WEBSCTE result 2022) की घोषणा कर दी है. परिषद ने छठे सेमेस्टर डिप्लोमा परीक्षा दे चुके छात्रों का WEBSCTE result 2022 जारी किया है. WEBSCTE ने इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और HMCT परीक्षा के डिप्लोमा रिजल्ट परिणाम जारी किए हैं. WEBSCTE परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- wbscte.co.in से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर अपने रोल नंबर, नंबर (एडमिट कार्ड के अनुसार) और पंजीकरण संख्या दर्ज करना होगा.