REET 2022: reetbser2022.in पर जारी हुआ रीट आंसर-की, चैलेंज करने का तरीका देखें 

REET 2022: रीट आंसर-की (REET answer key) का इंतजार खत्म हो चुका है. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान, अजमेर ने रीट आंसर-की (REET 2022) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. 

REET 2022: reetbser2022.in पर जारी हुआ रीट आंसर-की, चैलेंज करने का तरीका देखें 

REET 2022: reetbser2022.in पर जारी हुआ रीट आंसर-की, चैलेंज करने का तरीका देखें 

नई दिल्ली:

REET 2022: राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर यानी रीट परीक्षा आंसर-की (REET answer key) का इंतजार खत्म हो चुका है. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान, अजमेर (BSER) ने रीट एग्जाम (REET 2022) आंसर-की को जारी कर दिया है. आंसर-की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जारी किया गया है. रीट परीक्षा (REET 2022) दे चुके उम्मीदवार आंसर-की वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने आंसर से मिलान कर सकते हैं. राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली यह परीक्षा (REET exam 2022) 23-24 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी. 

REET 2022: आंसर-की डायरेक्ट लिंक

BPSC 67th Prelims Date: 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा 20 और 22 सितंबर को, परीक्षा केंद्रों पर लगेंगे जैमर

बोर्ड ने रीट आंसर-की जारी (REET answer key 2022) करने के साथ ही आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी उम्मीदवारों को दिया है. रीट परीक्षा दे चुके उम्मीदवार जो आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं, वे 25 अगस्त 2022 को दोपहर 12 बजे तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से रीट आंसर-की आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. बीएसईआर रीट आंसर-की (BSER REET answer key 2022) को चुनौती देने यानी आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति सवाल 300 रुपये चैलेंज शुल्क का भुगतान करना होगा. 

MPPEB भर्ती के लिए अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन, 2621 पदों पर होगी भर्ती

REET Answer Key 2022: आंसर-की को ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

1. सबसे पहले परीक्षार्थी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.

2. इसके बाद होमपेज पर REET 2022 Answer Key लिंक पर क्लिक करें.

3. ऐसा करने के साथ ही रीट एग्जाम का आंसर-की कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

4. अब आंसर-की को डाउनलोड करें और अपने आंसर से मिलान कर लें. 

रीट परीक्षा के लिए 16 लाख से अधिक आवेदकों ने पंजीकरण कराया था. इस परीक्षा के पेपर 1 के लिए लगभग 3 लाख 86 हजार 508 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, वहीं पेपर 2 के लिए 12 लाख 57 हजार 738 उम्मीदवार थे

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : 22 में नहीं बना, 47 में बनेगा भारत महान, ट्रिलियन ट्रिलियन की रेवड़ियों से सावधान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com