विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2018

UPTET 2018 Updates: 3 दिन बढ़ाई गई आवेदन की तारीख, 7 अक्टूबर तक ऐसे करें अप्लाई

यूपीटीईटी (UPTET 2018) के लिए उम्मीदवार 7 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है.

UPTET 2018 Updates: 3 दिन बढ़ाई गई आवेदन की तारीख, 7 अक्टूबर तक ऐसे करें अप्लाई
उम्मीवार upbasiceduboard.gov.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली:


UPTET 2018 Live Updates:


​​​​​4 अक्टूबर 2018, 6:25 pm: कई उम्मीदवार फॉर्म तो भर चुके है, लेकिन फीस पेमेंट नहीं कर पाने की वजह से अभी भी आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे हैं.

​​​​​4 अक्टूबर 2018, 5:51 pm: वेबसाइट बार बार क्रैश हो रही है. उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पा रहे हैं.

​​​​​4 अक्टूबर 2018, 5:25 pm: बुधवार को सिर्फ 24 घंटे में तकरीबन साढ़े छह लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

​​​​4 अक्टूबर 2018, 5:03 pm: वेबसाइट बार बार क्रैश हो रही है, जिसके चलते उम्मीदवारों को आवेदन करने में परेशानी हो रही है.

​​​​4 अक्टूबर 2018, 4:58 pm: यूपीटीईटी परीक्षा 4 नवंबर को 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.

4 अक्टूबर 2018, 4:48 pm: अभी तक करीब 18 लाख पंजीकरण और छह लाख शुल्क सहित आवेदन प्राप्त हुए हैं.

4 अक्टूबर 2018, 4:38 pm: उम्मीदवार अब 7 अक्टूबर शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

​4 अक्टूबर 2018, 4:22 pm: UPTET 2018 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है, अब उम्मीदवार 7 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फीस 8 अक्टूबर तक फीस जमा होगी.

​4 अक्टूबर 2018, 3:50 pm:

Exam Schedule

यूपीटीईटी परीक्षा 4 नवंबर को 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.
पहली शिफ्ट: 10:00am to 12:30pm (प्राइमरी लेवल)
दूसरी शिफ्ट: 2:30pm to 5:00pm (सेकंडरी लेवल)

​4 अक्टूबर 2018, 3:27 pm:

UPTET Online Registration ऐसे करें 
स्टेप 1: 
UPTET Form भरने के लिए उम्मीदवार upbasiceduboard.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2:  होमपेज पर दिए गए ''आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करें'' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना UPTET Online Form और आवेदन फीस भरकर सबमिट कर दें.
स्टेप 4: अब आप भरा हुआ रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) विवरण प्रिंट कर सकते हैं

खुशखबरी, UPTET 2018 के लिए अब 7 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

​4 अक्टूबर 2018, 3:20 pm:

UPTET 2018 Paper 1 Pattern

विषयप्रश्‍नों की संख्‍या (अंक)
बाल विकास एवं अध्‍यापन30 प्रश्न (30 अंक)
भाषा - 130 प्रश्न (30 अंक)
भाषा - 230 प्रश्न (30 अंक)
विज्ञान एवं गणित60 प्रश्न (60 अंक)
या
सामाजिक विज्ञान
कुल150 प्रश्न (150 अंक)


​4 अक्टूबर 2018, 3:14 pm:

UPTET 2018 Paper 1 Pattern

 

विषयप्रश्‍नों की संख्‍या (अंक)
बाल विकास एवं अध्‍यापन30 प्रश्न (30 अंक)
गणित30 प्रश्न (30 अंक)
भाषा - 1 (हिन्‍दी)30 प्रश्न (30 अंक)
भाषा - 2 (अंग्रेज़ी, उर्दू, संस्कृत में से कोई एक)30 प्रश्न (30 अंक)
पर्यावरण अध्ययन30 प्रश्न (30 अंक)
कुल150 प्रश्न (150 अंक)


​4 अक्टूबर 2018, 2:55 pm: यूपीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार यूपीटीईटी की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

4 अक्टूबर 2018, 2:49 pm: उम्मीदवारों की असुविधा को देखते हुए आयोग आवेदन की तारीख बढ़ा सकता है.

4 अक्टूबर 2018, 2:42 pm: यूपीटीईटी की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in बार बार क्रैश हो रही है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
NEET PG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल, तीन राउंड के साथ स्ट्रे वैकेसी और मॉप-अप राउंड भी होंगे, काउंसलिंग की लेटेस्ट अपडेट देखें
UPTET 2018 Updates: 3 दिन बढ़ाई गई आवेदन की तारीख, 7 अक्टूबर तक ऐसे करें अप्लाई
JNV Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म, 5वीं पास के साथ इतनी उम्र जरूरी
Next Article
JNV Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म, 5वीं पास के साथ इतनी उम्र जरूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com