UPSC Success Story: IIM ग्रेजुएट आयुष गोयल, जिन्होंने 28 लाख रुपये की नौकरी छोड़ UPSC की परीक्षा पास की
नई दिल्ली: UPSC Success Story: संघ लोक सेवा आयोग हर साल सिविल सर्विस परीक्षा का आयोजन करता है. यह वहीं परीक्षा है जिसे देश में सबसे कठिन परीक्षा का तमगा प्राप्त है. भले ही इसे सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है लेकिन इस परीक्षा में कुछ ऐसी बात है जिसे हर ग्रेजुएट एक बार देना चाहता है. यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा का इतना क्रेज है कि डॉक्टर बन, इंजीनियर ही नहीं लाखों रुपये की नौकरी को ठोकर मार युवा भी इस परीक्षा को देते हैं. आयुष गोयल का नाम भी उन्हीं लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने 20 लाख रुपये से भी ज्यादा की नौकरी को छोड़कर यूपीएससी एग्जाम में अपना परचम लहराया है. दिल्ली के आयुष गोयल ने यूपीएससी परीक्षा में सफल होने के लिए अपनी 28 लाख रुपये की सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी.