UP Board Exam 2024 Registration for Class 10th, 12th: स्कूल खुलते ही तमाम बोर्ड अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं. यूपी बोर्ड ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPPMSP) ने शैक्षणिक वर्ष 2024 के लिए कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन तारीखों का ऐलान कर दिया है. साल 2024 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए फॉर्म 5 अगस्त तक भरे जाएंगे. बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना अपनी वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड की है.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, छात्रों को 5 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा करने का मौका मिलेगा. वहीं छात्रों से प्राप्त आवेदन शुल्क को स्कूल के प्रमुखों द्वारा एक मुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा कराएंगे.
यूपी बोर्ड ने स्कूलों को 16 अगस्त, 2023 तक छात्रों का विवरण बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है. साल 2024 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ चालान के माध्यम से कोषागार में सीधे शुल्क 16 अगस्त तक जमा करा सकेंगे. ऐसे छात्रों के परीक्षा शुल्क की सूचना और छात्र के शैक्षणिक विवरण को वेबसाइट पर 20 अगस्त तक अपलोड करना होगा. छात्र 21 अगस्त 2023 तक अपने आवेदन में बदलाव कर सकेंगे.
उत्तर प्रदेश बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला के अनुसार, 1 सितंबर से 10 सितंबर के बीच, यूपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के प्रिंसिपल पंजीकृत स्कूलों द्वारा जमा किए गए ऑनलाइन फॉर्म की समीक्षा करेंगे और गलत जानकारी को ठीक करेंगे. स्कूलों को प्रत्येक छात्र की तस्वीरों के साथ उनके नाम और उनसे प्राप्त आवेदन शुल्क की सूची की एक प्रति बोर्ड या उनके संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक को 20 सितंबर तक जमा करनी होगी.
CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं छात्रों के लिए गाइडलाइन्स जारी, डिटेल यहां देखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं