
UPSC CSE Result 2024 Topper Shakti Dubey: UPSC ने सीएसई परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. यूपीएससी की इस परीक्षा में शक्ति दुबे ने टॉप किया है. शक्ति इलाहाबाद की रहने वाली हैं. टॉप पांच में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. शक्ति दुबे (रोल नंबर 0240782) ने सिविल सेवा परीक्षा, 2024 में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने राजनीति विज्ञान और इंटरनेशनल रिलेशन को अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में लेकर परीक्षा पास की थी. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में स्नातक (बी.एससी.) किया है. उन्होंने बनारस यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
सेकेंड टॉपर हर्षिता गोयल रही हैं
हर्षिता गोयल (रोल नंबर 0101571), एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से स्नातक (बी.कॉम.) ने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन को ऑप्शनल विषय के रूप में रखते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
तीसरे नंबर पर अर्चित हैं
डोंगरे अर्चित पराग (रोल नंबर 0867282), वीआईटी, वेल्लोर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक (बी.टेक.) ने दर्शनशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में रखते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है..
चौथे नंबर पर मार्गी चिराग
शाह मार्गी चिराग (रोल नंबर 0108110), गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बी.ई. ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में रखते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं