NEET 2022 परीक्षा बीते कुछ दिनों से अलग-अलग सोशल साइट्स पर ट्रेंड कर रहा है. ट्रेंड करने की मुख्य वजह NEET 2022 परीक्षा की तारीख है. ट्विटर पर बीते कई दिनों से छात्र और उनके अभिभावक मांग कर रहे हैं कि इस परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाया जाए. खास बात ये है कि कुछ दिन पहले ही NEET 2022 परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया था. इस घोषणा के बाद से ही ट्विटर और अन्य सोशल साइट्स पर ये ट्रेंड होने लगा था. परीक्षा स्थगित करने को लेकर ट्विटर पर #PostponeNEETUG2022 #JusticeForNEETUG जैसे कई हैश टैग भी चल रहे हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही NTA(नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने CUET UG परीक्षा की तारीखों (15,16,19, 20 जुलाई) की घोषणा की थी. NTA की इस घोषणा के बाद से ही लोग NEET और CUET की परीक्षा के तरीखों के आसपास होने को अभ्यर्थियों के खिलाफ बता रहे थे. उनका कहना है कि दोनों परिक्षाओं की तारीफ आसपास होने की वजह से बच्चों को तैयारी का समय नहीं मिल पाएगा.
छात्र चाहते हैं कि उन्हें NEET परीक्षा के लिए अलग से समय दिया जाना चाहिए. वो अपनी इसी मांग को लेकर ट्विटर पर भी प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं. ट्विटर पर NEET (UG)/JEE Student Association ने परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने इस ट्वीट में पीएम मोदी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भी टैग किया है और उनसे मांग की है कि वो परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला करें.
We all NEET-UG aspirants humbly requesting you @narendramodi ji @dpradhanbjp ji to kindly listen our plea of postponement. It is Just the matter of 40 days but we will be benefitted & obliged to you.#MODIJIextendNEETUG pic.twitter.com/mhYds7R11b
— NEET(UG)/JEE Students Association ???????? (@NUSA_NEETUG) June 26, 2022
वहीं एक अन्य ट्वीट में इन्होंने सरकार से कहा है कि ये हमारा सपना है. आप हमारे सपने को टूटने से बचा लीजिए. हम आपके सदा आभारी रहेंगे.
We all NEET-UG aspirants humbly requesting you @narendramodi ji @dpradhanbjp ji to kindly listen our plea of postponement. It is Just the matter of 40 days but we will be benefitted & obliged to you.#MODIJIextendNEETUG pic.twitter.com/mhYds7R11b
— NEET(UG)/JEE Students Association ???????? (@NUSA_NEETUG) June 26, 2022
उधर, एक अन्य ट्वीट यूर्जर ने पीएम मोदी से परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने का आग्रह करते हुए कहा कि हमारे बच्चों के बोर्ड एग्जाम अभी ही खत्म हुए हैं. उन्हें NEET परीक्षा की तैयारी के लिए समय चाहिए. अगर हमारे बच्चों को एक महीने का समय मिल जाए तो वो शायद इस परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकें.
#MODIJIextendNEETUG@narendramodi @DG_NTA @dpradhanbjp @EduMinOfIndia
— Sharma ji ki ladki (@sharmas9799) June 26, 2022
Respected sir/mam,
Board exam got just over.Our children have not got even an year to cover their syllabus.
So we parents plea to POSTPONE the NEET UG 2022 just for month so that they might cover accordingly. pic.twitter.com/wQRVEhgb5f
वहीं , एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि हमे तैयारी का समय नहीं मिल पाया है. ऐसे में हम चाहते हैं कि इस परीक्षा को सितंबर तक के लिए आगे बढ़ा दिया जाए.
#MODIJIextendNEETUG
— Vaishnvi (@V030__30) June 26, 2022
We didn't get sufficient tym for preparation pls postpone neet UG to September@DG_NTA @dpradhanbjp @mansukhmandviya @EduMinOfIndia@MoHFW_INDIA @narendramodi @PMOIndia @IANSKhabar#MODIJIextendNEETUG pic.twitter.com/OocJfAwd8T
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं