NEET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर सकता है. बता दें कि एग्जाम सिटी स्लिप एडमिट कार्ड नहीं है. इससे केवल उम्मीदवार के नीट यूजी एग्जाम के एग्जाम सिटी का पता चलता है. जिससे उम्मीदवार को नीट यूजी एडमिट कार्ड के जारी होने से पहले अपने परीक्षा केंद्र वाले शहर का पता चल जाता है, जिससे उम्मीदवार को उस शहर में रहने या ट्रैवल की तैयारी करने में आसानी होती है.
नीट-यूजी 2023 परीक्षा अगले महीने रविवार, 07 मई 2023 को आयोजित की जाएगी. अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के लिए रिकॉर्ड 20.87 लाख पंजीकरण प्राप्त हुए हैं, जिनमें लगभग 12 लाख महिला उम्मीदवार शामिल हैं. पंजीकरण के आंकड़ों के अनुसार, 20.87 लाख उम्मीदवारों ने महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए आवेदन किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.57 लाख अधिक है.
इस साल 11.8 लाख महिला उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, जो पुरुष उम्मीदवारों की तुलना में 2.8 लाख अधिक है. नीट-यूजी के लिए पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 9.02 लाख है.
नीट-यूजी बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस), बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस), बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएसएमएस), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस), बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) और बीएससी (एच) नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा है.
नीट-यूजी परीक्षा 12 भाषाओं में आयोजित की जाती है. हर साल लाखों बच्चे डॉक्टर बनने का सपना लेकर इस परीक्षा में भाग लेते हैं. इस परीक्षा का आयोजन देश के भीतर और देश के बाहर कई परीक्षा केंद्रों पर किया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं