विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2023

NEET SS 2022: natboard.edu.in पर जारी हुआ नीट एसएस रीवाइज्ड कटऑफ मार्क्स, फुल डिटेल यहां

NEET SS 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने नीट एसएस 2022 कटऑफ सूची जारी कर दी है. उम्मीदवारों ने नई कम कटऑफ के अनुसार नीट एसएस 2022 क्वालीफाई किया है, वे काउंसलिंग के एडिशनल मॉप-अप राउंड के लिए क्वालिफायड होंगे.

NEET SS 2022: natboard.edu.in पर जारी हुआ नीट एसएस रीवाइज्ड कटऑफ मार्क्स, फुल डिटेल यहां
NEET SS 2022: natboard.edu.in पर जारी हुआ नीट एसएस रीवाइज्ड कटऑफ मार्क्स
नई दिल्ली:

NEET SS 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जामिनेशन सुपर स्पेशलिटी (NEET SS 2022) के लिए कटऑफ मार्क्स जारी कर दिया है. उम्मीदवारों ने नई कम कटऑफ के अनुसार नीट एसएस 2022 क्वालीफाई किया है, वे काउंसलिंग के एडिशनल मॉप-अप राउंड के लिए क्वालिफायड होंगे. रीवाइज्ड नीट एसएस 2023 काउंसलिंग कटऑफ राउंड आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर उपलब्ध है, जिसे उम्मीदवार चेक कर सकते हैं. बता दें कि नीट एसएस ( NEET SS 2022) का रिजल्ट 15 सितंबर 2022 को घोषित किया गया था.

JEE Main 2023 Session 2: जेईई मेन 2023 सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन jeemain.nta.nic.in पर, अप्रैल में होगी परीक्षा 

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल को मौजूदा 50वें पर्सेंटाइल से घटाकर 20वां पर्सेंटाइल कर दिया गया है. नीट एसएस 2022 में सभी स्पेशलिटी ग्रुप में 20 पर्सेंटाइल और उससे ऊपर के उम्मीदवार काउंसलिंग के एडिशनल मॉप-अप राउंड के लिए क्वालिफायड होंगे.

SSC CGL Tier 1 Result 2023: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट, ssc.nic.in से कट ऑफ मार्क्स चेक करें

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, एनएमसी से परामर्श करके MoHFW के अधिकारियों द्वारा एक एडिशनल मॉप-अप राउंड आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. नीट एसएस 2022 काउंसलिंग के दो राउंड पूरे होने के बाद बची हुई सीटों के लिए एडिशनल राउंड आयोजित किया जाएगा. नीट एसएस 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार विभिन्न सुपर स्पेशियलिटी प्रोग्राम के लिए कटऑफ सूची नीचे दिए गए लिंक से चेक कर सकते हैं.

CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी आवेदन का ऐलान, जानें कब से भरे जाएंगे फॉर्म और क्या है लास्ट डेट

एमसीसी द्वारा एनबीई को भेजे गए पत्र में कहा गया, एडिशनल राउंड के लिए योग्य उम्मीदवार एनबीई द्वारा आयोजित नीट एसएस 2022 परीक्षा में सभी विषयों में 20 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार पात्र होंगे. इसलिए, आपसे अनुरोध है कि कृपया योग्य उम्मीदवारों का डेटा साझा करें. "

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: