
Currents Affairs in Hindi: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए करेंट अफेअर्स पढ़ना उतना ही जरूरी है. रोजाना एक घंटे न्यूज पेपर पढ़ना काफी टाइम-टेकिंग हो जाता है, ऐसे में आपके पास ये ऑप्शन हो कि आप जब जरूरी घंटनाओं के बारे में जान लें तो कितना आसान हो जाएगा. करेंट अफेयर्स की तैयारी करने के लिए आपको काफी लंबा समय देना होता है, क्योंकि इसका कोई सिलेबस नहीं होता है. आपकी परीक्षा की तैयारी में कोई दिक्कत न हो इसलिए NDTV Hindi आपके लिए लेकर आया है, डेली करेंट अफेअर्स सीरीज. इसकी मदद से आप रोजाना कम समय में ही जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
पढ़ें आज का करेंट अफेअर्स
1. भारत का पहला शहर कौन सा होगा, जहां से कुल 09 एक्सप्रेसवे गुजरेंगे?
A. दिल्ली
B. लखनऊ
C. अहमदाबाद
D. चेन्नई
Answer b
2. हाल ही में किस देश की निजी कंपनी का लैंडर 'Blue Ghost' चंद्रमा पर उतरा है?
A. फ्रांस
B. चीन
C. अमेरिका
D. भारत
Answer: c
3. हाल ही में कैबिनेट ने कहां 12.9 किलोमीटर रोपवे परियोजना के विकास को मंजूरी दी है?
A. वाराणसी
B. उत्तराखंड
C. नासिक
D. उज्जैन
Answer: b
4. हाल ही में "विविधता का अमृत महोत्सव" के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किसने किया?
A. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
B. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
C. गृहमंत्री अमित शाह
D. संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
Answer: a
5. हाल ही में पंचायती राज मंत्रालय ने कहां "आदर्श महिला-अनुकूल ग्राम पंचायत पहल" का शुभारंभ किया?
A. ओडिशा
B. गुजरात
C. नई दिल्ली
D. महाराष्ट्र
Answer: c
6. विश्व वन्यजीव दिवस 2025 का थीम क्या है?
A. वन और आजीविका: लोगों और ग्रह को बनाए रखना
B. वन्यजीव संरक्षण के लिए साझेदारी
C. पृथ्वी पर जीवन कायम रखना
D. वन्यजीव संरक्षण वित्त: लोगों और पृथ्वी में निवेश
Answer: d
7. हाल ही में चीन के भूवैज्ञानिकों को मंगोलिया क्षेत्र में कितने लाख टन थोरियम मिला है?
A. 8 लाख टन
B. 10 लाख टन
C. 12 लाख टन
D. 16 लाख टन
Answer: b
8. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पशुधन स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए कितने करोड़ रुपये को मंजूरी दी है?
A. 3,680 करोड़ रुपये
B. 3,780 करोड़ रुपये
C. 3,880 करोड़ रुपये
D. 3,980 करोड़ रुपये
Answer: c
9. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला-आहार के कौन से संस्करण का आयोजन किया गया है?
A. 37वां
B. 38वां
C. 39वां
D. 40वां
Answer: c
10. हाल ही में कहां मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 का आयोजन हुआ है?
A. ईरान
B. अर्जेंटीना
C. ब्राजील
D. स्पेन
Answer: d
ये भी पढ़ें-Today Current Affairs: आसानी से करें करेंट अफेअर्स की तैयारी, एग्जाम की तैयारी में मिलेगी मदद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं