दिल्ली सरकार ने 2021-22 के शैक्षणिक सत्र के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी की, जिसके अनुसार 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. हालांकि, 28, 29 और 30 जून शिक्षकों के लिए काम करने का दिन होगा.
दिल्ली के शिक्षा निदेशालय (डीओई) के आदेश ने कहा, "इनके अलावा, सरकारी और निजी स्कूल छह छुट्टियों का पालन कर सकते हैं, जिसमें दो स्थानीय और चार प्रतिबंधित छुट्टियां शामिल होंगी"
“छुट्टी की अवधि के दौरान, स्कूलों के प्रमुखों को किसी भी स्कूल से संबंधित कार्य (शैक्षणिक, प्रवेश, परीक्षा आदि) के लिए आवश्यकता के अनुसार छुट्टी कर्मचारियों को कॉल करने के लिए अधिकृत किया जाता है, जो कि COVID उपयुक्त व्यवहार (CAB) को बनाए रखते हैं और जारी किए गए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन करते हैं.
दिल्ली के स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से ऑनलाइन शिक्षण के साथ शुरू हुआ. सरकार ने स्पष्ट किया था कि कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों को कक्षाओं या परीक्षाओं के लिए स्कूल नहीं बुलाया जाना चाहिए.
डीओई ने कहा, "यह स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 9वीं से 12वीं के किसी भी छात्र को शारीरिक रूप से परीक्षा, व्यावहारिक या किसी भी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधि के लिए स्कूल नहीं बुलाया जाना चाहिए," (आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं