विज्ञापन

RBSE 5th, 8th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं का रिजल्ट, इस हफ्ते तक हो सकता है घोषित

RBSE Class 5th, 8th Result 2024: राजस्थान शिक्षा निदेशालय, आरबीएसई 5वीं, 8वीं रिजल्ट को घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार, रिजल्ट की तैयारी अंतिम चरण में है. आरबीएसई कक्षा 5वीं, 8वीं का रिजल्ट इस हफ्ते के अंत तक जारी किया जा सकता है.

RBSE 5th, 8th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं का रिजल्ट, इस हफ्ते तक हो सकता है घोषित
RBSE 5th, 8th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं का रिजल्ट
नई दिल्ली:

Rajasthan Board class 5th, 8th Result 2024: राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं के छात्रों के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. खबरों की मानें तो राजस्थान शिक्षा निदेशालय, आरबीएसई 5वीं, 8वीं रिजल्ट को घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार, रिजल्ट की तैयारी अंतिम चरण में है. आरबीएसई कक्षा 5वीं, 8वीं का रिजल्ट इस हफ्ते के अंत तक जारी किया जा सकता है. सूत्रो की मानें तो बोर्ड 30 मई तक कक्षा 5वीं और 8वीं रिजल्ट को जारी कर सकता है. रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajsaladarpan.nic.in पर अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. स्टूडेंट को आरबीएसई 5वीं, 8वीं रिजल्ट की जांच के लिए अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. 

CBSE 12वीं वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का रिजल्ट 30 मई को, कक्षा 10वीं के अपडेटेड रिजल्ट इस डेट को

खबरों की मानें तो राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं का रिजल्ट पहले जारी किया जाएगा. इसके एक दिन बाद आरबीएसई 8वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा. आरबीएसई 5वीं, 8वीं दोनों कक्षाओं के रिजल्ट के जून के पहले हफ्ते में आने की उम्मीद है. 

राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 5वीं परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल से 4 मई 2024 तक किया गया था. आरबीएसई 5वीं की परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई थी. वहीं बोर्ड द्वारा कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं 28 मार्च से 4 अप्रैल के बीच ली गई थीं. 

CBSE Compartment Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख घोषित, 15 जुलाई को होगी परीक्षा 

RBSE Class 5th, 8th Result 2024 | How to Check RBSC 5th, 8th Result 2024

  • आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajsaladarpan.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर आरबीएसई 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब स्टूडेंट अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. 

  • आरबीएसई 5वीं, 8वीं रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें. 

CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए रीवैल्यूएशन प्रोसेस शुरू, आवेदन की अंतिम तिथि के साथ प्रोसेस देखें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com