विज्ञापन
This Article is From May 29, 2024

CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए रीवैल्यूएशन प्रोसेस शुरू, आवेदन की अंतिम तिथि के साथ प्रोसेस देखें 

CBSE Board Revaluation, Verification Process 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए रीवैल्यूएशन प्रोसेस शुरू हो गया है.  जो भी छात्र अपने असंतुष्ट हैं, वे मार्क्स के वेरिफिकेशन, फोटोकॉपी और रीवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए रीवैल्यूएशन प्रोसेस शुरू, आवेदन की अंतिम तिथि के साथ प्रोसेस देखें 
CBSE कक्षा  10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए रीवैल्यूएशन प्रोसेस शुरू
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th, 12th Revaluation Process 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है, जिसमें लाखों बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं कुछ बच्चें अपने बोर्ड रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है, ऐसे बच्चों के लिए सीबीएसई बोर्ड ने रीवैल्यूएशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 रिजल्ट के वेरिफिकेशन/फोटोकॉपी/रीवैल्यूएशन के लिए एप्लीकेशन लिंक एक्टिव कर दिया है. सीबीएसई रीवैल्यूएशन प्रोसेस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मई, 2024 है. जो भी छात्र अपने असंतुष्ट हैं, वे मार्क्स के वेरिफिकेशन, फोटोकॉपी और रीवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

CBSE Compartment Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख घोषित, 15 जुलाई को होगी परीक्षा 

सीबीएसई बोर्ड ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ''अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी केवल मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त की है, वे केवल पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे.'' 

सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 से छात्रों को अपने मार्क्स के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करने के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा. मार्क्स के वेरिफिकेशन का रिजल्ट छात्रों के उसी लॉगिन अकाउंट में सूचित किया जाएगा जहां से उसने वेरिफिकेशन के लिए आवेदन किया है. बता दें कि मार्क्स के वेरिफिकेशन का रिजल्ट सीबीएसई वेबसाइट पर छात्रों के लॉगिन खाते पर अपलोड किया जाएगा. इस संबंध में कोई व्यक्तिगत संचार नहीं भेजा जाएगा.

CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए रीवैल्यूएशन प्रोसेस शुरू, आवेदन की अंतिम तिथि के साथ प्रोसेस देखें

अंकों में बदलाव के मामले में, पहला संचार कि अंकों में बदलाव किया गया है (अंकों में वृद्धि/कमी) अपलोड/होस्ट किया जाएगा. इसके बाद, एक बार परिणाम की पुनर्गणना हो जाने पर, अंकों की वास्तविक वृद्धि या वास्तविक कमी भी अपलोड/होस्ट की जाएगी.

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं रीवैल्यूएशन वेरिफिकेशन प्रोसेस 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर परीक्षा संगम पर जाएं.

  • फिर कंटिन्यू लिंक और 'स्कूल (गंगा)' पर क्लिक करें.

  • अब  “School Digilocker & Post Exam Activities.” लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद में वेरिफिकेशन, फोटोकॉपी और आंसर स्क्रीप्ट के रीवैल्यूएशन /री चेकिंग और रीवैल्यूएशन टैब के लिए ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें.

RBSE 8th Results 2024: राजस्थान बोर्ड 8वीं के नतीजे जल्द, ऐसे करें डाउनलोड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com