NEET, JEE Coaching in Punjab: हर साल लाखों बच्चे जेईई और नीट की परीक्षा में भाग लेते हैं. कुछ बच्चे बिना किसी कोचिंग के अपने पहले ही अटेम्पड में जेईई और नीट यूजी की परीक्षा क्रैक कर लेते हैं तो कुछ को तैयारी करने के लिए कोचिंग लगती है. जेईई और नीट के प्रति छात्रों के बढ़ते रूझान को देखते हुए तमाम राज्य सरकारों द्वारा जेईई और नीट की फ्री कोचिंग दी जा रही है. पंजाब सरकार जेईई और नीट की तैयारी के लिए राज्य भर के स्कूलों से पांच हजार छात्रों का चयन करेगी. पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में 12वीं साइंस स्ट्रीम के 5,000 छात्रों की पहचान करके 'सुपर 5,000' का एक समूह बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस समूह के छात्रों को विशेष रूप से मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं (NEET और JEE) के लिए तैयार किया जाएगा.
पांच हजार छात्रों का चयन
इस योजना के तहत पंजाब के सरकारी स्कूलों में कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्रीम के पांच हजार मेधावी छात्रों का चयन किया जाएगा. शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, विभाग सरकारी स्कूलों के छात्रों को नीट और जेईई परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष कक्षाओं की सुविधा भी मुहैया कराएगे. इसके लिए विभाग ने सभी स्कूल प्रमुखों को लिखे एक पत्र में उनसे अपने स्कूलों में बारहवीं कक्षा (विज्ञान स्ट्रीम) के सबसे प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करने और उनका चयन करने के लिए कहा है. ये छात्र कक्षा में कुल छात्रों का न्यूनतम 10 प्रतिशत होना चाहिए.
सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगा लाभ
पंजाब सरकार की फ्री कोचिंग सुविधा का लाभ राज्य के केवल सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगा. चूंकि सरकारी स्कूलों में अधिकांश छात्र समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से होते हैं, इसलिए उन्हें व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी का अभाव है. सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्रों का इसके लिए चयन होगा. इस प्रोग्राम के तहत साइंस ग्रुप के छात्रों के लिए पांच हजार ग्रुप बनाए जाएंगे. पंजाब सरकार की इस योजना का लक्ष्य जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं में पंजाब के छात्रों के रिजल्ट को बेहतर करना और छात्रों को प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थानों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं