नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE MAIN 2021) के तीसरे सत्र की तारीखों को रिवाइज्ड किया है. परीक्षा पहले 20 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित की जानी थी. अब नई तारीखों के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई, 22 जुलाई, 25 जुलाई और 27 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी. बता दें, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एनटीए द्वारा जारी किए गए हैं.
उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने प्रवेश पत्र jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजे जा रहे हैं. कई आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र रोक दिए गए हैं. उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रवेश पत्र के लिए एनटीए से संपर्क करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, JEE मेन 2021 के तीसरे सत्र के लिए कुल 709519 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. परीक्षा देश और विदेश में 334 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली है. तीसरा सत्र केवल एक पेपर- B.E./B.Tech के लिए आयोजित किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं