UGC NET Admit Card 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक होने वाली यूजीसी नेट परीक्षाओं के हैं. जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 29 नवंबर से 5 दिसंबर 2021 के बीच है. वो यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इस लिंक पर जाकर भी एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है- UGC NET Admit Card 2021.
इस बार एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 सत्र की परीक्षाओं को मर्ज किया है और दोनों सत्रों की परीक्षाएं एक साथ आयोजित की जा रही हैं. दरअसल यूजीसी नेट परीक्षा हर साल दो बार आयोजित होती है. लेकिन कोरोना को देखते हुए दिसंबर 2020 UGC-NET को स्थगित कर दिया गया था. जिसके कारण जून 2021 UGC-NET के शेड्यूल में भी देरी हुई थी. यूजीसी-नेट परीक्षा चक्र को सही करने के लिए दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षाओं का विलय किया गया है.
29 नवंबर, 30 नवंबर, 01 दिसंबर, 03 दिसंबर, 04 दिसंबर और 05 दिसंबर की तारीख को होने वाली परीक्षाओं के एडिमट कार्ड अब वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं. इससे पहले नवंबर में 20, 21, 22, 24, 25 तारीख को होने वाली परीक्षाओं के एडिमट कार्ड जारी किए थे.
दो शिफ्टों में होंगे एग्जाम
यूजीसी नेट परीक्षा की अवधि 180 मिनट की है. पेपर I और पेपर 2 के बीच इस बार किसी भी तरह का ब्रेक छात्रों को नहीं दिया जाएगा. बिना किसी ब्रेक के ये परीक्षा ली जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं