विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2024

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत 

NEET UG 2024 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा 6 जुलाई को या उससे पहले नीट यूजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा करेगा. नीट परीक्षा (NEET 2024) में उत्तीर्ण उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र होंगे. 

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत 
NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू
नई दिल्ली:

NEET UG Counselling 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2024 री-एग्जाम रिजल्ट (NEET UG Re-Exam Result 2024) घोषित कर दिया है. नीट 2024 संशोधित रिजल्ट के साथ नीट यूजी 2024 में टॉपर्स की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई है. इस साल 13.16 लाख बच्चों ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिन्हें नीट 2024 काउंसलिंग के शुरू होने का इंतजार है. एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग सीटों के आवंटन के लिए जिम्मेदार प्राधिकरण, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा 6 जुलाई को या उससे पहले नीट यूजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा करने की उम्मीद है.

NEET 2024 परीक्षा की काउंसलिंग 6 जुलाई को होगी या फिर नहीं, नीट यूजी का विवाद छात्रों को कर रहा कंफ्यूज

एमसीसी जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://mcc.nic.in पर विस्तृत नीट यूजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगी. इससे नीट यूजी 2024 काउंसलिंग के चरण का पता चल सकेगा. इसके साथ ही नीट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कब से कब तक चलेगी, पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन, चॉइस फाइलिंग और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया कब शुरू होगी. नीट यूजी काउंसलिंग के शुरू होने में महज चार दिन बच गए हैं, ऐसे में मेडिकल की प्रवेश परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स को रेडी कर लेना चाहिए. इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के रजिस्ट्रेशन के दौरान पड़ेगी. 

NEET UG 2024 री-एग्जाम का रिजल्ट घोषित,नीट टॉपर्स की संख्या घटी, 6 कैंडिडेट्स  AIR 1 से बाहर

NEET UG 2024 Counselling: जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

  1. नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड 

  2. नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड (पुनः परीक्षार्थियों के लिए संशोधित संस्करण सहित)

  3. कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट (जन्म तिथि के लिए)

  4. कक्षा 12वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट

  5. 6 से 8 पासपोर्ट साइज फोटो

  6. प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर

  7. छह पासपोर्ट आकार की तस्वीरें

  8. फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.

  9. लास्ट अटेंडेंट संस्थान से कैरेक्टर सर्टिफिकेट

  10. माइग्रेशन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  11. श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  12. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

CBSE बोर्ड ने लिया अहम फैसला, अब एक Class में नहीं होंगे 40 बच्चे, डिटेल जानें

नीट यूजी का संशोधित रिजल्ट 

इस साल नीट विवादों में है. 5 मई को आयोजित नीट यूजी 2024 परीक्षा में स्कोरिंग में अनियमितताओं के आरोप लगे थे. 'ग्रेस मार्क्स' का विरोध किया गया था, जिसके चलते एनटीए ने 23 जून को 1,563 उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी री-एग्जाम 2024 का आयोजन किया था. कुल 1563 उम्मीदवारों में से 813 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि शेष 48% ने बिना ग्रेस मार्क्स के अपने मूल स्कोर को बनाए रखने का विकल्प चुना. नीट यूजी री-एग्जाम रिजल्ट 2024 सभी नीट यूजी (1563 सहित)  आवेदकों के लिए अंतिम रैंक निर्धारित करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीट यूजी टॉपर्स की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई है. एनटीए जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संशोधित मेरिट लिस्ट जारी करेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com