विज्ञापन
Story ProgressBack

NEET 2024 Result: नीट रिजल्ट घोषित,वेद सुनील कुमार और सैयद आरिफ़िन समेत 67 कैंडिडेट्स को AIR 1 रैंक, कटऑफ में हुई वृद्धि, Direct Link

NEET 2024 Result: नीट यूजी में 67 उम्मीदवार रैंक 1 पाने में सफल रहे हैं, उन्हें 99.997129 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है. AIR 1 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों में महाराष्ट्र के वेद सुनील कुमार शेंडे, तमिलनाडु के सैयद आरिफ़िन यूसुफ़ एम और दिल्ली से मृदुल मान्या आनंद समेत 67 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

Read Time: 11 mins
NEET 2024 Result: नीट रिजल्ट घोषित,वेद सुनील कुमार और सैयद आरिफ़िन समेत 67 कैंडिडेट्स को AIR 1 रैंक, कटऑफ में हुई वृद्धि, Direct Link
NEET Result 2024: नीट परीक्षा के परिणाम घोषित
नई दिल्ली:

NEET UG Result 2024 Declared: मेडिकल एस्पिरेंट्स के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NEET 2024 Result) ने  आज यानी 4 जून को नीट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल 13.16 लाख बच्चों ने नीट परीक्षा पास की है. इस साल नीट यूजी में कुल 67 छात्रों ने AIR 1 हासिल किया है. सभी उम्मीदवारों ने नीट परीक्षा 2024 में 720 अंक और 99.9971285 पर्सेंटाइल हासिल किया है. इस साल नीट परीक्षा 2024 में जनरल कैटेगरी से महाराष्ट्र के वेद सुनीलकुमार शेंडे (Ved Sunilkumar Shende) टॉप है. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु के सैयद आरिफ़िन यूसुफ़ एम (Syed Aarifin Yusuf M) है, ये भी जनरल कैटेगरी से है. तीसरे नंबर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से मृदुल मान्या आनंद (ओबीसी -एनसीएल) (Mridul Manya Anand) का नाम है. इस साल राजस्थान से सबसे ज्यादा टॉपर आए हैं. राजस्थान के कुल 11 उम्मीदवारों ने नीट रिजल्ट में रैंक 1 हासिल की है. एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट 2024 की सूचना एक्स पर दी है. इस साल करीब 24 लाख बच्चों ने नीट यूजी यानी मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दी है. नीट परीक्षा देने वाले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET के माध्यम से अपने नीट रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. नीट यूजी रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. नीट यूजी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को 50 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है. एनटीए ने नीट रिजल्ट 2024 के साथ ही नीट यूजी कट-ऑफ भी जारी किया है. इस साल सभी श्रेणियों के लिए नीट 2024 कटऑफ बढ़ा दी गई है. 

NEET Results 2024: डायरेक्ट लिंक

Latest and Breaking News on NDTV

NEET 2024 Result: इस साल नीट यूजी कटऑफ में गिरावट होगी या फिर बढ़ोतरी, डिटेल जानें

NEET 2024 Result: क्वालिफाइंग मार्क्स में बढ़ोतरी

इस साल नीट परीक्षा में क्वालिफाइंग मार्क्स में बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल अनारक्षित श्रेणी के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स रेंज 720 से 137 था, जो इस साल बढ़कर 720 से 164 हो गया है. वहीं पिछले साल ओबीसी एससी और एसटी श्रेणियों के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स रेंज 136 से 107 था, जो इस साल बढ़कर 163 से 129 हो गई है.

NEET 2024 Result: 56.4% उम्मीदवार उत्तीर्ण

इस साल नीट यूजी के लिए 24 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 2333297 या 96.9% उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे जबकि 13 लाख से अधिक यानी 56.4% उम्मीदवार परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. 

NEET 2024 Result: उम्मीदवारों की संख्या में 16.85% की वृद्धि

इस साल नीट के लिए रजिस्ट्रेशन में 16.85% की वृद्धि हुई है. इस साल परीक्षा के लिए कुल 24,06,079 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि पिछले साल 20.59 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इस साल मेल उम्मीदवारों की संख्या 1029154 जबकि साल 2023 में 889428 थी. नीट परीक्षा में मेल उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन में 15.71 प्रतिशत वृद्धि हुई है. इस साल फीमेल कैंडिडेट्स की संख्या 1376831 रही है, वहीं 2023 में फीमेल उम्मीदवारों की संख्या 1168411 थी. इस साल नीट परीक्षा में फीमेल उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन में 15.71 प्रतिशत वृद्धि हुई है.

NEET UG 2024: किस कैटेगरी के कितने छात्र क्वालीफायड

कैटेगरी वाइज क्वालीफाइड स्टूडेंट की बात करें तो इस साल जनरल वर्ग के 333932, ईडब्ल्यूएस के 116229, ओबीसी वर्ग के 618890, एससी वर्ग के 178738 और एसटी वर्ग के 68479 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं.

NEET 2024 Result:  काउंसलिंग की डेट जल्द

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के 15 प्रतिशत के लिए काउंसलिंग आयोजित करती है. वहीं सभी राज्य के संबंधित अधिकारी बाकी 85 प्रतिशत प्रवेश के लिए. नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर सीट मैट्रिक्स और काउंसलिंग में भाग लेने वाले मेडिकल कॉलेजों की सूची देख सकते हैं. एनटीए जल्द ही इस साल के लिए काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा करेगा. पिछले साल, नीट यूजी के लिए पहले दौर की काउंसलिंग 20 जुलाई को शुरू हुई थी.

NEET 2024 Result: काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

  1. नीट यूजी 2024 एडमिट और रैंक कार्ड

  2. नीट यूजी 2024 आवेदन की प्रति

  3. 10वीं बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट

  4. 12वीं विज्ञान की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट

  5. जन्म प्रमाण पत्र

  6. श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  7. प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर

  8. आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट जैसे वैध पहचान प्रमाण

  9. पासपोर्ट आकार की तस्वीरें

  10. निवास प्रमाण पत्र

  11. प्रवास प्रमाण पत्र

NEET UG 2024 Result: राजस्थान से सबसे ज्यादा टॉपर्स

नीट यूजी में 13 लाख से अधिक उम्मीदवार सफल हुए हैं. राज्यों की बात करें तो इस साल राजस्थान को सबसे ज्यादा टॉपर्स मिले हैं.राजस्थान के कुल 11 उम्मीदवारों ने नीट रिजल्ट में रैंक 1 हासिल किया है. 

NEET UG Result 2024: रैंक 1 वाले कैंडिडे्टस

नीट परीक्षा में रैंक 1 पाने वाले उम्मीदवार की लिस्ट बहुत बड़ी है. नीट यूजी 2024 में रैंक 1 वाले कैंडिडेट्स के नाम ये रहें-

वेद सुनीलकुमार शेंडे

सैयद आरिफ़िन यूसुफ़ एम

मृदुल मान्या आनंद

आयुष नौगरैया

मज़िन मंसूर

रूपायन मंडल

अक्षत पंगरिया

शौर्य गोयल

तथागत अवतार

चाँद मलिक

प्रचिता

शैलजा एस

सौरव

दिव्यांश

गुणमय गर्ग

आदर्श सिंह मोयल

आदित्य कुमार पांडा

अर्घ्यदीप दत्ता

श्रीराम पी

ईशा कोठारी

कस्तूरी संदीप चौधरी

शशांक शर्मा

शुभन सेनगुप्ता

सक्षम अग्रवाल

आर्यन शर्मा

कहकशा परवीन

देवदर्शन आर नायर

गट्टू भानुतेजा साई

उमायमा मालबारी

कल्याण वी

सुजॉय दत्ता

श्याम झंवर

आर्यन यादव

मानव प्रियदर्शी

पलांश अग्रवाल

रजनीश पी

ध्रुव गर्ग

कृष्णमूर्ति पंकज शिवाल

श्रीनंद शर्मिल

वेद पटेल

सैम श्रेयस जोसेफ

जयति पूर्वाजा एम

माने नेहा कुलदीप

ऋतिक राज

कृति शर्मा

तैजस सिंह

अर्जुन किशोर

रोहित आर

अभिषेक वी जे

सबरीसन एस

दर्श पगदर

शिखिन गोयल

अमीना आरिफ कडीवाला

देवेश जोशी

ऋषभ शाह

पोरेड्डी पवन कुमार रेड्डी

अभिनव सुनील प्रसाद

समित कुमार सैनी

इरम काजी

वदलापुडी मुकेश चौधरी

अभिनव किसना

खुशबू

कृष

लक्ष्य

अंजलि

जाह्नवी

प्रतीक

NEET UG 2024 Result: यूपी टॉप पे

इस साल नीट रिजल्ट में यूपी का डंका बज रहा है. नीट यूजी रिजल्ट में उत्तर प्रदेश टॉप पर है. यहां 165047 उम्मीदवारों ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा पास की है. दूसरे नंबर पर राजस्थान रहा है, यहां से 121240 उम्मीदवार पास हुए हैं. वहीं महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर रहा है, यहां के 142665 बच्चे पास हुए हैं. चौथे नंबर पर कर्नाटक से 89088, केरल से 86681, बिहार से 74743, तमिलनाडु से 89426 और पश्चिम बंगाल से 63135 उम्मीदवार सफल हुए हैं.

NEET 2024 Result: महाराष्ट्र के टॉपर

स्टेटवाइज नीट रिजल्ट में महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर है. वेद सुनीलकुमार शेंडे, शुभन सेनगुप्ता, उमायमा मालबारी, पलांशा अग्रवाल, कृष्णमूर्ति पंकज शिवाल सामान्य श्रेणी के तहत महाराष्ट्र राज्य के टॉपर हैं.

NEET 2024 Result: 14 महिला को रैंक 1

इस साल 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है. वहीं इस साल नीट में कुल 14 महिला उम्मीदवारों ने रैंक 1 हासिल किया है और 53 पुरुष उम्मीदवारों ने रैंक 1 हासिल किया है. वहीं 67 स्टूडेंट को रैंक 1 मिला है.

NEET 2024 Result: दिल्ली टॉपर

एचटी की रिपोर्टस के अनुसार नीट में दिल्ली के टॉपर दिव्यांशु और सुजॉय दत्ता है. दोनों ने 99.997129 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. वहीं मृदुल मान्या आनंद और लक्ष्य ने भी ओबीसी - (एनसीएल) के तहत दिल्ली में शीर्ष स्थान हासिल किया है. इन्हें भी 99.997129 पर्सेंटाइल स्कोर मिला है.

NEET 2024 Result: टॉपर के नाम की घोषणा नहीं 

एनटीए ने नीट यूजी फाइनल आंसर-की के बाद नीट परीक्षा का परीक्षा तो घोषित किया है, लेकिन अब तक किसी टॉपर के नाम की घोषणा नहीं की है. पिछले साल नीट यूजी में तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने टॉप किया था. दोनों को नीट में 99.99 पर्सेंटाइल मिले थे. 

NEET 2024 Result: 13.16 लाख बच्चे पास

इस साल 13.16 लाख बच्चों ने नीट परीक्षा पास की है. नीट यूजी परीक्षा में इस बार कुल 547036 मेल उम्मीदवार, 769222 फीमेल और 10 थर्ड जेंडर के उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं. बता दें कि पिछले साल 11.45 लाख उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे. वहीं कुल 20.38 लाख उम्मीदवारों ने नीट यूजी के लिए पंजीकरण कराया था. रिपोट्स की मानें तो इस साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट को 720 में से 720 अंक मिले हैं. हालांकि 89 स्टूडेंट को फुल मार्क्स मिलने का भी दावा किया जा रहा है.

NEET 2024 Result:  स्टेटवाइज क्वालीफाइड स्टूडेंट 

उत्तर प्रदेश — 165047

राजस्थान — 121240

महाराष्ट्र — 142665

कर्नाटक — 89088

केरल — 86681

बिहार — 74743

तमिलनाडु — 89426

पश्चिम बंगाल — 63135

NEET 2024 Result: एससी, एसटी श्रेणी का कट-ऑफ

एनटीए ने आज 5 बजे के बाद नीट परीक्षा परिणामों की घोषणा की है. जैसा की अंदाजा था कि इस साल नीट यूजी का कटऑफ में वृद्धि होगी, वैसा ही हुआ है. सभी श्रेणी के लिए नीट यूजी कटऑफ में वृद्धि हुई है. अगर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की बात करें तो नीट यूजी 2024 में नीट कटऑफ 145-129 है, जबकि पिछले साल इस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 136-107 था.

नीट कटऑफ में हुई बढ़ोतरी

इस साल यूआर/ ईडब्लूएस के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 50वां वहीं कटऑफ स्कोर 720 से 164 गया है. वहीं ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 163 से 129, एससी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 163 से 129, एसटी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 163 से 129, यूआर/ईडब्ल्यूएस-पीडीब्ल्यूडी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 163 से 146, ओबीसी-पीडब्ल्डी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 145 से 129, एससी-पीडब्ल्यू के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 145 से 129 और एसटी-पीडब्ल्यूडी के के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं नीट कटऑफ स्कोर 141-129 है. 

एनटीए ने एक्स पर पोस्ट की रिजल्ट की खबर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी रिजल्ट 2024 की घोषणा अपने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर की. एजेंसी ने पोस्ट में कहा, ''नीट यूजी 2024 के उम्मीदवार ध्यान दें! 🚨
नीट यूजी 2024 के नतीजे अब लाइव हैं!

अपना स्कोरकार्ड https://exams.nta.ac.in/NEET पर देखें
अपना आवेदन नंबर और DOB दर्ज करें. सुनिश्चित करें कि आपके स्कोरकार्ड में आपकी फोटो और बारकोड शामिल है, या अगर यह गायब है तो इसे फिर से डाउनलोड करें। शुभकामनाएं!''

RBSE 8th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट घोषित, 95.72 प्रतिशत पास, आधे से अधिक बच्चों को मिला 'बी' ग्रेड

NEET 2024 Result: देश के टॉप मेडिकल कॉलेज 

आज नीट यूजी का रिजल्ट आया है. नीट की परीक्षा ज्यादातर बच्चे डॉक्टर बनने की चाहत में देते हैं. हर साल इस परीक्षा में 20 लाख से अधिक उम्मीदवार भाग लेते हैं. यहां हम आपको देश के टॉप मेडिकल कॉलेज की जानकारी दे रहे हैं. ये लिस्ट एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 (NIRF 2023 Ranking) के आधार पर है-

1 – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स, दिल्ली), स्कोर- 94.32

2 – पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER चंडीगढ़), स्कोर- 81.10

3 – क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC, वेल्लोर), स्कोर- 75.29

4 – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (NIMHANS, बैंगलोर), स्कोर- 72.46

5 – जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER, पुडुचेरी), स्कोर- 72.10

6 – अमृता विश्व विद्यापीठम (कोयंबटूर), स्कोर- 70.84

7 – संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS, लखनऊ), स्कोर- 69.62

8 – बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU, वाराणसी), स्कोर- 68.75

9 – कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज (KMC, मणिपाल), स्कोर- 66.19

10 – श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (एससीटीआईएमएसटी, केरल), स्कोर- 65.24

NEET 2024 Result: मार्किंग स्कीम 

नीट परीक्षा में सही उत्तर देने पर उम्मीदवार को चार अंक मिलते हैं. वहीं गलत उत्तर देने पर उम्मीदवार के एक अंक काटे जाते हैं. वहीं अनुत्तरित प्रश्नों के लिए उम्मीदवारों को कोई अंक नहीं दिया जाता है. 

NEET 2024 Result: रिजर्वेशन क्राइटेरिया

नीट यूजी परीक्षा में एससी (SC) के लिए प्रत्येक कोर्स में 15% सीटें आरक्षित हैं. वहीं एसटी (ST) के लिए प्रत्येक कोर्स में 7.5% सीटें और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जनरल, जनरल-ईडब्ल्यूएस, ओबीसीएनसीएल, ओबीसी एनसीएल, एससी, एसटी श्रेणी की प्रत्येक सीट पर 5% सीटें (Horizontal reservation) आरक्षित हैं.

 NEET Result 2024: इन वेबसाइटों पर जांचें 

  1. exams.nta.ac.in/NEET/

  2. nta.ac.in

  3. neet.ntaonline.in

पिछले साल कितना रहा कटऑफ

पिछले साल, सामान्य श्रेणी के लिए नीट यूजी कटऑफ पर्सेंटाइल एमबीबीएस और बीडीएस उम्मीदवारों के लिए 50 और ओबीसी, एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए 40 था. बता दें कि एनटीए अखिल भारतीय कॉमन मेरिट सूची में प्राप्त उच्चतम अंकों के आधार पर नीट यूजी का पर्सेंटाइल तय करता है.

नीट यूजी फाइनल आंसर-की

बीते हफ्ते ही एनटीए ने नीट यूजी प्रोविजनल आंसर-की 2024 जारी किया था, जिसपर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 31 मई थी. एनटीए ने ऑब्जेक्शन दर्ज करने की तारीख को 1 जून के लिए बढ़ाया था. इसके बाद एनटीए द्वारा 3 जून को नीट यूजी फाइनल आंसर-की जारी किया गया था. फाइनल आंसर-की के बाद एजेंसी ने थोड़ी देर पहले ही नीट यूजी परीक्षा परिणामों की घोषणा की है. 

24 लाख बच्चों ने दी परीक्षा

एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया था. इस परीक्षा में करीब 24 लाख बच्चों ने भाग लिया था. एनटीए द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार इस साल कुल 9,96,393 मेल कैंडिडेट्स और 13,31,321 फीमेल कैंडिडेट्स और 17 ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुएं. नीट यूजी में उम्मीदवारों की कुल उपस्थित 96.94 प्रतिशत रही. इसमें मेल उम्मीदवारों की उपस्थिति 96.92 प्रतिशत, फीमेल उम्मीदवारों की 96.96 प्रतिशत और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों की 94.44 प्रतिशत. यह परीक्षा देश के भीतर ही नहीं बाहर भी आयोजित की गई थी. यह परीक्षा देश के 557 शहरों और बाहर 14 शहरों में आयोजित की गई थी.

नीट यूजी 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to download NEET Result 2024?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET/ पर जाएं

  • इसके बाद होमपेज पर नीट यूजी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.

  • ऐसा करने के साथ ही नीट रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब नीट स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें.

CBSE Board Supplementary Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस डेट से पहले करें आवेदन 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET 2024 परीक्षा केंद्र पर देरी से पेपर मिलने पर छात्रों ने की थी शिकायत, एनटीए ने छात्रों को दिए Grace Marks
NEET 2024 Result: नीट रिजल्ट घोषित,वेद सुनील कुमार और सैयद आरिफ़िन समेत 67 कैंडिडेट्स को AIR 1 रैंक, कटऑफ में हुई वृद्धि, Direct Link
NEET 2024 Result: नीट यूजी रिजल्ट को लेकर मचा बवाल, 718, 719 अंक भला कैसे है संभव
Next Article
NEET 2024 Result: नीट यूजी रिजल्ट को लेकर मचा बवाल, 718, 719 अंक भला कैसे है संभव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;