NEET UG 2023 Exam City Slip: नीट यूजी का आयोजन 7 मई को किया जाना है. इस साल नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए 20 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. अब इन छात्रों को नीट यूजी एग्जाम सिटी स्लिप का इंतजार है. संभावना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इसी हफ्ते नीट यूजी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप को जारी कर देगा. एग्जाम सिटी स्लिप नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी होगा. उम्मीदवार वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर एग्जाम सिटी स्लिप को प्राप्त कर सकेंगे.
नीट यूजी की परीक्षा तिथि (NEET UG 2023 Exam Date)
एजेंसी द्वारा नीट यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन 7 मई को किया जाएगा. यह परीक्षा सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक होगी. उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम और एग्जाम से जुड़ी अन्य जानकारियां नीट एडमिट कार्ड से प्राप्त होंगी. एग्जाम सिटी स्लिप से उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी प्राप्त होती है.
नीट यूजी 2023 का सिलेबस (NEET UG 2023 Syllabus)
नीट यूजी 2023 परीक्षा में उम्मीदवारों से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से प्रश्न पूछे जाएंगे. इन विषयों के प्रश्न कक्षा 12वीं के सिलेबस पर होते हैं.
नीट यूजी का एग्जाम पैटर्न (NEET UG 2023 Exam Pattern)
नीट यूजी की परीक्षा 720 अंकों के लिए होगी. परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. ये प्रश्न मल्टीपल च्वाइस वाले होंगे. इस परीक्षा में सभी विषयों के दो सेक्शन होंगे. प्रत्येक विषय से 35 और प्रत्येक सेक्शन से 15 प्रश्न होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को चार अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर देने पर एक अंक काट लिए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं