NEET SS 2022: नीट सुपर स्पेशलिटी परीक्षा स्थगित, एनबीए जल्द ही संशोधित तिथि जारी करेगा  

NEET SS 2022: 18 और 19 जून को होने वाली नीट सुपर स्पेशलिटी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. एनबीए जल्द ही परीक्षा की संशोधित तिथि जारी करेगा.

NEET SS 2022: नीट सुपर स्पेशलिटी परीक्षा स्थगित, एनबीए जल्द ही संशोधित तिथि जारी करेगा  

NEET SS 2022: नीट सुपर स्पेशलिटी परीक्षा स्थगित

नई दिल्ली:

NEET SS 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (National Board of Examinations in Medical Sciences) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशलिटी (NEET SS) 2022 को स्थगित कर दिया है. नीट एसएस ( NEET SS 2022) को 18 जून और 19 जून को आयोजित किया जाना था. नीट एसएस को विभिन्न DM या MCh पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता-सह-रैंकिंग परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाता है. एनबीई नीट एसएस परीक्षा की नई तारीख, आवेदन और परिणाम की तारीखों की घोषणा समय पर करेगा.

ये भी पढ़ें ः NEET UG 2022: नीट यूजी एप्लीकेशन में सुधार का आज अंतिम मौका,  इन स्टेप से करें आवेदन में बदलाव

NEET PG 2022: नीट पीजी परीक्षा में 2 लाख से अधिक छात्रों ने लिया भाग

NEET 2022: नीट एप्लीकेशन करेक्शन विंडो शुरू, जानें क्या कर सकते हैं एडिट

नीट एसएस 2022 को स्थगित करने की घोषणा करते हुए एनबीई आधिकारिक ने कहा. "एनबीईएमएस नोटिस दिनांक 01.11.2021 को जारी रखते हुए, जिसमें नीट एसएस 2022 के संचालन के लिए अस्थायी कार्यक्रम अधिसूचित किया गया था, नीट एसएस 2022 में उपस्थित होने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि नीट एसएस 2022 आयोजित करने की तारीखों को संशोधित किया जा रहा है. ”

तारीख के साथ सूचना बुलेटिन भी जारी करेगा

एनबीईएमएस ने आगे कहा, "नीट एसएस 2022 के आयोजन की नई तारीखों को नियत समय में अधिसूचित किया जाएगा." नीट एसएस परीक्षा तिथि के साथ, एनबीई आधिकारिक वेबसाइट - nbe.edu.in पर नीट एसएस 2022 सूचना बुलेटिन भी जारी करेगा. इस सूचना बुलेटिन में नीट एसएस आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा में बैठने की पात्रता और नीट एसएस 2022 परीक्षा पैटर्न सहित महत्वपूर्ण तिथियों और परीक्षा विवरण का उल्लेख होगा.

इस नबंर से संपर्क करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एनबीईएमएस ने उम्मीदवारों के लिए कैंडिडेट केयर सपोर्ट नंबर 011-45593000 भी जारी किया है. इसके साथ ही नीट एसएस परीक्षार्थी एनबीईएमएस से वेबस पोर्टल के माध्यम से संचार कर सकते हैं.