NEET PG 2022: सुप्रीम कोर्ट नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2022) परीक्षा के आवेदन की समय सीमा और इंटर्नशिप पूरा करने के संबंध में याचिका पर सुनवाई आज से फिर से शुरू करेगा. न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने पहले 4 फरवरी को मामले की सुनवाई की और मामले को मंगलवार यानी 8 फरवरी को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है. सुनवाई मंगलवार को दोपहर 2 बजे शुरू की जाएगी.
इस बीच, NEET PG परीक्षा की तारीख पहले छह से आठ सप्ताह के लिए टाल दी गई है और अब नीट पीजी परीक्षा 21 मई को आयोजित की जाएगी. नीट पीजी के लिए आवेदन की समय सीमा भी बढ़ा दी गई है. नीट पीजी 2022 (NEET PG 2022) के लिए आवेदन जमा करने के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो 4 फरवरी 2022 की जगह 25 मार्च 2022 (रात 11:55 बजे तक) को बंद होंगे.
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवार 29 मार्च से 7 अप्रैल 2022 के बीच आवेदन फॉर्म को संपादित भी कर सकते हैं. NEET PG 2022 के एडमिट कार्ड 16 मई से उम्मीदवारों को उपलब्ध कराए जाएंगे और इसक रिजल्ट 20 जून 2022 को घोषित किया जाएगा. हालांकि, इंटर्नशिप के संबंध में मुद्दा अभी भी कायम है क्योंकि याचिकाकर्ताओं ने कहा कि 31 मई की समय सीमा का पालन करना संभव नहीं है. पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए परीक्षा नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) द्वारा आयोजित की जाती है.
ये भी पढ़ें ः NEET PG Exam 2022: नीट पीजी परीक्षा की नई तारीख घोषित, अब 21 मई को होगा एग्जाम, चेक करें पूरा शेड्यूल
NEET PG 2022: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 6 से 8 हफ्तों के लिए टाली नीट पीजी परीक्षा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं