विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2022

NEET PG 2022: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 6 से 8 हफ्तों के लिए टाली नीट पीजी परीक्षा

NEET PG Exam 2022 Postponed: जूनियर डॉक्टर काउंसलिंग की तारीख के साथ हो रहे टकराव के कारण नीट पीजी परीक्षा (NEET PG 2022) को स्थगित करने की मांग कर रहे थे.

NEET PG Exam 2022: नीट पीजी परीक्षा 12 मार्च को होने वाली थी

नई दिल्ली:

NEET PG Exam 2022 Postponed: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2022 (NEET PG 2022) को टाल दिया गया है. जानकारी के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी परीक्षा 2022 को 6 से 8 सप्ताह के लिए टाला है. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन 12 मार्च को किया जाना था. आपको बता दें कि आज परीक्षा स्थगित करने को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी थी. दरअसल जूनियर डॉक्टर नीट पीजी काउंसलिंग 2021 (NEET PG Counselling 2021) की तारीख के साथ हो रहे टकराव के कारण नीट पीजी परीक्षा (NEET PG Exam 2022) को स्थगित करने की मांग कर रहे थे. नीट पीजी परीक्षा 12 मार्च को रखी गई थी. जबकि काउंसलिंग प्रक्रिया 16 मार्च को संपन्न होनी है. 

कोविड-19 के कारण नीट पीजी 2021 परीक्षा के लिए छात्रों को इंतजार करना पड़ा था. इसके अलावा नीट में आरक्षित श्रेणी के सीट आवंटन को लेकर भी काफी हंगामा हुआ था. ये मामला हल होने के बाद ही नीट पीजी 2021 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया गया था. लेकिन काउंसलिंग शेड्यूल का टकराव नीट पीजी 2022 परीक्षा की तिथि से हो रहा था. जिसका जूनियर डॉक्टर विरोध कर रहे थे.  

आज है आवेदन करने की आखिरी तारीख 

नीट पीजी परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जनवरी, 2022 से शुरू हुई थी , जो कि 4 फरवरी को रात 11:55 बजे तक चलेगी. इसलिए जिन भी उम्मीदवारों ने भी अभी तक अपना पंजीकरण नहीं करवाया है. वो वक्त रहते आवेदन कर दें. 

ये भी पढ़ेंः 

 UP NEET PG Counselling 2021: यूपी नीट पीजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, डेट और आवेदन प्रक्रिया जानें

NEET PG Counselling 2021: नीट पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए Mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com