NEET PG 2022 Application: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट (नीट पीजी) 2022 के आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए एप्लीकेशन विंडो को खोल दिया गया है. मेडिकल के छात्र जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया है और जो अपने आवेदन फॉर्म में किसी तरह का सुधार या बदलाव करना चाहते हैं, वे एनबीई की वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर आवेदन फॉर्म में सुधार या बदलाव कर सकते हैं. वेबसाइट पर लॉगइन करके ही आवेदन फॉर्म में सुधार किया जा सकता है. आवेदन फॉर्म में सुधार 7 अप्रैल 2022 तक किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें ः NEET PG 2022: एप्लीकेशन में आज से कर सकेंगे सुधार, यहां जानें बदलाव का तरीका
NEET PG 2022 Registration: नीट पीजी के लिए आवेदन का आज है आखिरी मौका, जल्दी करें
NEET PG 2021: सभी श्रेणियों के लिए कट-ऑफ 15 पर्सेन्टाइल तक कम होगा, एनबीई ने लिया बड़ा फैसला
नीट पीजी 2022 का आयोजन 21 मई 2022 को किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन देश-विदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. फाइनल एडिट विंडो 26 अप्रैल 2022 को खुलेगा और 30 अप्रैल 2022 तक खुला रहेगा.
कैसे करें नीट पीजी 2022 में बदलाव (How To Make Changes)
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं. फिर होमपेज पर नीट पीजी 2022 के लिंक पर क्लिक करें. यहां नाम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें. अब एडिट विंडो पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म में जिस तरह का सुधार या बदलाव करना है, उसे कर दें. एक बार बदलाव हो जाए तो आवेदन फॉर्म चेक कर नीट पीजी 2022 आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें. इसके बाद कन्फर्मेंशन पेज को डाउनलोड करें और उसकी हार्डकॉपी निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.
बता दें कि नीट पीजी 2022 एग्जाम 21 मई को आयोजित की जाएगी और इसके रिजल्ट की घोषणा 20 जून 2022 को की जाएगी. नीट पीजी के लिए एडमिट कार्ड 16 मई को जारी किया जाएगा. नीट पीजी 2022 से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं