Top Medical College In Tamil Nadu: एमसीसी ने ऑल इंडिया कोटे (AIQ) के 15 प्रतिशत सीटों के लिए नीट यूजी काउंसलिंग (NEET UG 2024 Counselling) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू कर दी है. इसके साथ ही एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान, यूपी, यूके, पश्चिम बंगाल समेत साउथ के तमाम राज्यों में भी मेडिकल के स्टेट कोटा सीटों की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय (DMER Tamil Nadu) तमिलनाडु ने भी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस साल नीट 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण की है और वे इसमें भाग ले सकते हैं. अपने स्टेट में मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई की इच्छा रखने के साथ दूसरे राज्यों के छात्र भी इन सीटों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे में उम्मीदवारों के लिए तमिलनाडु के टॉप मेडिकल कॉलेजों की जानकारी का होना बेहद जरूरी है, ताकि तमिलनाडु या देश भर के छात्र उन कॉलेजों को अपनी चॉइस लिस्ट में शामिल कर सकें.
IGNOU TEE June 2024: 18 जून को होने वाली इग्नू टीईई परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख को एग्जाम होंगे
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज तीसरे स्थान पर
शिक्षा मंत्रालय ने 12 अगस्त को एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF 2024) जारी की है, जिसमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली ने मेडिकल श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं तमिलनाडु के सात संस्थानों ने इस साल टॉप 50 मेडिकल कॉलेज/ इंस्टीट्यूट की लिस्ट में जगह बनाई है. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज ने ओवरऑल थर्ड रैंक हासिल किया है, उसके बाद अमृता विश्व विद्यापीठमका नाम शामिल है, जो 8वें स्थान पर रहा.
तमिलनाडु के टॉप मेडिकल कॉलेज | Top Medical Colleges In Tamil Nadu As Per NIRF Ranking 2024
कॉलेज एनआईआरएफ रैंकिंग
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज 3
अमृता विश्व विद्यापीठम 8
मद्रास मेडिकल कॉलेज एंड गर्वनमेंट जनरल हॉस्पिटल, चेन्नई 10
सवेता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज 12
एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी 18
श्री रामचंद्र उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान 20
पीएसजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च 41
CBSE की ओपन बुक परीक्षा, इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा में नहीं होगी लागू, अपडेट्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं