विज्ञापन

Maha TET 2024: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन, अक्टूबर में होगी परीक्षा, लेटेस्ट अपडेट

Maha TET 2024: इस साल महा टीईटी 2024 परीक्षा फरवरी में होनी थी, लेकिन महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद ने तकनीकि कारणों के चलते इसे स्थगित कर दिया था. अब यह परीक्षा अक्टूबर में होनी है.

Maha TET 2024: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन, अक्टूबर में होगी परीक्षा, लेटेस्ट अपडेट
Maha TET 2024: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा अक्टूबर में
नई दिल्ली:

MAHA TET 2024 Notification: महाराष्ट्र टीईटी 2024 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है. महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (MAHA TET 2024) अक्टूबर 2024 में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (MSCE) द्वारा महा टीईटी नोटिफिकेशन 2024 अगस्त में जारी किए जाने की उम्मीद है. एमएससीई महाराष्ट्र टीईटी 2024 नोटिफिकेशन के साथ महा टीईटी एप्लिकेशन फॉर्म 2024 भी जारी करेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार महा टीईटी 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in या mscepune.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. हालांकि परिषद की तरफ से महा टीईटी  परीक्षा तिथि 2024 की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. 

MP में शिक्षक भर्ती नियमों में बदलाव, सीटीईटी ही नहीं दूसरे राज्यों की शिक्षक पात्रता परीक्षा भी मान्य, शर्ते लागू

पहले फरवरी में होनी थी परीक्षा

महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जाना था, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. तब परिषद के एक अधिकारी ने बताया था कि हम तीन माध्यमों में परीक्षा आयोजित करना चाहते थे, लेकिन तकनीकी परेशानियों के चलते परीक्षा को स्थगित करना पड़ा है.  

NEET UG 2024 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग आज से, टॉप मेडिकल कॉलेजों की CUT-Offs जानिए

पहली से आठवीं के टीचर

महा टीईटी, महाराष्ट्र की राज्य स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा है, जिसका आयोजन हर साल महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद द्वारा किया जाता है. महा टीईटी परीक्षा दो पेपरों के लिए आयोजित की जाती है-पेपर 1 और पेपर 2. महा टीईटी पेपर 1 की परीक्षा पहली से पांचवीं कक्षा के शिक्षक और पेपर 2 की परीक्षा छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षक के लिए होता है. हालांकि पहली से आठवीं कक्षा को पढ़ाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को दोनों ही पेपर देना होता है. 

महा टीईटी पेपर 1 के लिए योग्यता 

  • न्यूनतम 50% अंक इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होने के साथ प्राथमिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा.

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटर पास होने के साथ चार वर्षीय बी.एल.एड हो.

  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ इंटर पास और दो वर्षीय डीटीएड हो. 

  • ग्रेजुएशन डिग्री और बी.एड. दोनों में न्यूनतम 50% अंक हो.

GATE और IIT JAM परीक्षा में क्या है अंतर, जब दोनों ही एग्जाम के जरिए IIT, NIT में मिलता है एडमिशन, कौन सी परीक्षा है बेस्ट

महा टीईटी पेपर 2 के लिए योग्यता 

  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री और बी.एड हो.

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटर पास हो और चार वर्षीय बी.एल.एड.

  • न्यूनतम 50% अंक के साथ इंटर पास होने के साथ चार वर्षीय बीएएड हो. 

महाराष्ट्र टीईटी 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन 

  • आधिकारिक वेबसाइट www.mscepune.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, महाराष्ट्र टीईटी 2024 लिंक पर जाएं.

  • खुद को पंजीकृत करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ प्रोसीड करें.

  • शुल्क का भुगतान करें.

  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • अब फॉर्म जमा करें.

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: