विज्ञापन

NEET UG 2024 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग आज से, टॉप मेडिकल कॉलेजों की CUT-Offs जानिए 

NEET UG Counselling 2024 : नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग आज से शुरू हो रही है. इस राउड में कैंडिडेट्स अपनी पसंद के संस्थानों या मेडिकल कॉलेजों और पाठ्यक्रमों का चयन कर सकेंगे. 

NEET UG 2024 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग आज से, टॉप मेडिकल कॉलेजों की CUT-Offs जानिए 
NEET UG 2024 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग आज से
नई दिल्ली:

NEET UG Counselling 2024 Round 1 Choice Filling: मेडिकल काउंसलिंग कमिटि (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू कर दी है. शेड्यूल के मुताबिक आज, 16 फरवरी से स्टूडेंट को चॉइस फिलिंग करनी है. जिन कैंडिडेट्स के पास नीट यूजी 2024 वैलिड स्कोर है, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग कर सकते हैं. कैडिडेट्स को अपनी पसंद के संस्थानों या मेडिकल कॉलेजों और पाठ्यक्रमों का चयन वरीयता क्रम में करना होगा. 

NEET UG 2024 काउंसलिंग के राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, सीट आवंटन का रिजल्ट 23 अगस्त को

चॉइस वरीयता क्रम में होने चाहिए

कैंडिडेट्स अपनी इच्छा के अनुसार जितने चाहें उतने विकल्प दे सकते हैं, हालांकि विकल्प वरीयता क्रम में ही देने होंगे. एमसीसी ने कहा कि चॉइस फिलिंग के लिए एआईक्यू (AIQ), डीम्ड, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, बीएससी नर्सिंग, एम्स, जिपमर, एएमयू, बीएचयू के लिए एक ही सॉफ्टवेयर होगा. एमसीसी उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और भरे गए विकल्पों के आधार पर नीट यूजी सीटों का आवंटन तैयार करेगा. 

NIRF Rankings 2024: शिक्षा मंत्रालय ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 की जारी,  देश के टॉप 10 विश्वविद्यालय कौन-कौन से

रजिस्ट्रेशन फीस और सिक्योरिटी मनी

उम्मीदवारों को एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को 5,000 रुपये का गैर-वापसी योग्य रजिस्ट्रेशन फीस और 2 लाख रुपये की गैर-वापसी योग्य सिक्योरिटी राशि का भुगतान करना होगा.  ऑल इंडिया कोटे के 15% सीटों, दिल्ली विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) और अन्य जैसे केंद्रीय विश्वविद्यालयों में नीट यूजी रजिस्ट्रेशन शुल्क जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1,000 रुपये और आरक्षित श्रेणियों के लिए 500 रुपये है. वहीं जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को वापसी योग्य सिक्योरिटी राशि 10,000 रुपये और आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 5,000 रुपये का भुगतान करना होगा.

CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट इसी महीने, फाइनल आंसर-की के बाद जारी होगा, डेट पर लेटेस्ट अपडेट

पिछले साल के टॉप मेडिकल कॉलेजों की कट-ऑफ

एमबीबीएस सीट पर एडमिशन चाह रहे उम्मीदवारों के लिए टॉप मेडिकल कॉलेजों की कट-ऑफ जानना जरूरी होता है. टॉप मेडिकल कॉलेजों में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पिछले वर्ष के नीट यूजी राउंड 1 की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक देखें-

  1. एम्स, नई दिल्ली की ओपनिंग रैंक 1 और क्लोजिंग रैंक 57

  2. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली की ओपनिंग रैंक 58 और क्लोजिंग रैंक 85

  3. वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली की ओपनिंग रैंक 59 और क्लोजिंग रैंक 107

  4. अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड डीआर आरएमएल हॉस्पिटल की ओपनिंग रैंक 39 और क्लोजिंग रैंक 185

  5. जिपमर, पुडुचेरी की ओपनिंग रैंक 1 और क्लोजिंग रैंक 277

  6. यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस, नई दिल्ली की ओपनिंग रैंक 127 और क्लोजिंग रैंक 304

  7. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली की ओपनिंग रैंक 203 और क्लोजिंग रैंक 485

  8. एम्स भुवनेश्नवर की ओपनिंग रैंक 35 और क्लोजिंग रैंक 491

  9. एम्स जोधपुर की ओपनिंग रैंक 106 और क्लोजिंग रैंक 497

  10. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़ की ओपनिंग रैंक 130 और क्लोजिंग रैंक 544

  11. एम्स भोपाल की ओपनिंग रैंक 133 और क्लोजिंग रैंक 558

  12. सेठ जीसी मेडिकल कॉलेज, मुंबई की ओपनिंग रैंक 53 और क्लोजिंग रैंक 656

  13. बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद, गुजरात की ओपनिंग रैंक 263 और क्लोजिंग रैंक 714

  14. मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई की ओपनिंग रैंक 24 और क्लोजिंग रैंक 747 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
MP में शिक्षक भर्ती नियमों में बदलाव, सीटीईटी ही नहीं दूसरे राज्यों की शिक्षक पात्रता परीक्षा भी अब होगी मान्य, शर्ते लागू
NEET UG 2024 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग आज से, टॉप मेडिकल कॉलेजों की CUT-Offs जानिए 
BPSC Vacancies 2024: बिहार लोक सेवा आयोग निकालने जा रहा है लाखों वैकेन्सी - जानें सभी डिटेल
Next Article
BPSC Vacancies 2024: बिहार लोक सेवा आयोग निकालने जा रहा है लाखों वैकेन्सी - जानें सभी डिटेल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com