विज्ञापन
Story ProgressBack

IGNOU TEE June 2024: 18 जून को होने वाली इग्नू टीईई परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख को एग्जाम होंगे

IGNOU TEE June 2024: इग्नू ने 18 जून को होने वाली टीईई परीक्षा (TEE 2024) को स्थगित कर दिया है. इग्नू ने स्टूडेंट के अनुरोध पर ऐसा किया है. विश्वविद्यालय ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि अब टीईई जून 2024 परीक्षा इस डेट को होगी.

Read Time: 3 mins
IGNOU TEE June 2024: 18 जून को होने वाली इग्नू टीईई परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख को एग्जाम होंगे
IGNOU TEE June 2024: 18 जून को होने वाली इग्नू टीईई परीक्षा स्थगित, नई डेट
नई दिल्ली:

IGNOU TEE June 2024 Postponed:  इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने  इस महीने होने वाली टीईई जून 2024 परीक्षा को स्थगित कर दिया है. टीईई यानी टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE June 202) परीक्षा 18 जून को होनी थी, लेकिन उसी दिन यूजीसी की नेट परीक्षा 2024 होनी है, ऐसे में जिन बच्चों ने इग्नू टीईई के साथ यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे 18 जून को नेट परीक्षा नहीं दे सकेंगे.ऐसे में इग्नू ने टीईई परीक्षा 2024 को स्थगित कर नई तारीख जारी की है. अब 18 जून को होने वाले सभी पेपर 23 जून को आयोजित किए जाएंगे. हालांकि अन्य सभी शेष परीक्षाएं टर्म-एंड-परीक्षा जून 2024 की डेटशीट के अनुसार आयोजित किए जाएंगे.

CGBSE Board Exam 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा दोबारा होगी, ड्यूल एग्जाम सिस्टम इसी सत्र से लागू, लेटेस्ट अपडेट्स

इग्नू ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा, ''8 जून 2024 को आयोजित होने वाली यूजीसीनेट परीक्षा (जो पहले 16 जून 2024 को तय थी) के संबंध में पीजी प्रोग्रामों के छात्रों से प्राप्त जून, 2024 टीईई के लिए अभ्यावेदन के परिणामस्वरूप, इग्नू ने छात्रों के हितों की रक्षा के लिए 18 जून 2024 (मंगलवार) को आयोजित होने वाली पूरी परीक्षा को 23 जून 2024 यानी रविवार को रीशेड्यूल करने का निर्णय लिया है.''

IGNOU TEE 2024: एडमिट कार्ड

इग्नू टीईई परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से संशोधित डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. जून सत्र के लिए इग्नू टीईई 2024 आज यानी 7 जून से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए एडमिट कार्ड इग्नू की साइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं.

NEET 2024 Result: नीट रिजल्ट घोषित,वेद सुनील कुमार और सैयद आरिफ़िन समेत 67 कैंडिडेट्स को AIR 1 रैंक, कटऑफ में हुई वृद्धि, Direct Link

IGNOU TEE 2024:  कब होगी प्रैक्टिकल परीक्षा

इग्नू जून टीईई 2024 प्रैक्टिकल परीक्षा 15 जुलाई से 26 जुलाई तक होंगी. इग्नू टीईई मास्टर ऑफ साइंस-मैथमेटिक्स विद एप्लीकेशन इन कंप्यूटर साइंस (MSc-MACS), मास्टर ऑफ साइंस-इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी (MSc-IS), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडवांस्ड सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी (PGDAST) आदि की प्रैक्टिकल परीक्षा कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. वहीं मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए), सर्टिफिकेट इन मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट (सीएमएडी), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (पीजीडीसीए) और कोर बैंकिंग सिस्टम (सीबीएस) जैसे अन्य पाठ्यक्रमों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 22 जुलाई से 19 अगस्त तक होंगी.

CBSE Board Supplementary Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस डेट से पहले करें आवेदन 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET 2024 पर बड़ी खबर, अब दोबारा होगी परीक्षा, जानें एनटीए किस तारीख को लेकर परीक्षा और कब आएगें रिजल्ट, लेटेस्ट अपडेट 
IGNOU TEE June 2024: 18 जून को होने वाली इग्नू टीईई परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख को एग्जाम होंगे
ICSI CSEET November 2024: कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 9 नवंबर को होगी परीक्षा, परीक्षा का प्रारूप डिटेल में
Next Article
ICSI CSEET November 2024: कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 9 नवंबर को होगी परीक्षा, परीक्षा का प्रारूप डिटेल में
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;