MB Board Class 10th, 12th Admit Cards Not Issued: मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 2024 सोमवार, 5 फरवरी से शुरू कर दी गई हैं. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से जबकि एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू है. एमपी बोर्ड परीक्षा में इस साल 17 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं. वहीं खबर है कि एमपी बोर्ड के 70 से ज्यादा छात्र एडमिट कार्ड जारी नहीं होने के कारण बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सकें. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक प्राइवेट स्कूल ने एडमिट कार्ड जारी करने का फर्जी वादा किया था. लेकिन स्कूल की लापरवाही और झूठे वादे के चलत 70 से अधिक छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं मिले. परिणामस्वरूप, मध्य प्रदेश के धार जिले में कक्षा 10वीं के लगभग 30 छात्रों और कक्षा 12वीं के 44 छात्रों को एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए, जिसके चलते ये छात्र और छात्राएं एमपी बोर्ड 2024 परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए.
बोर्ड परीक्षा में उपस्थिति के लिए एडमिट कार्ड का होना जरूरी है, इसलिए मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) द्वारा एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड 2024 बोर्ड परीक्षा से काफी पहले ही जारी कर दिया था. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों को यह एडमिट कार्ड अपने स्कूल से मिल गए हैं. वहीं मध्य प्रदेश के धार जिले के राजोद का प्राइवेट स्कूल अर्चना विद्यापीठ ने बच्चों से एडमिट कार्ड देने का झूठा वादा किया था, जिसके चलते 70 बच्चे बोर्ड परीक्षा देने से वंचित रह गएं.
इसके विरोध में छात्रों ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर सरदारपुर बदनावर मार्ग पर जाम लगा दिया. अभिभावकों ने अपने बच्चों के भविष्य को खतरे में डालने के लिए स्कूल को दोषी ठहराया और जिला शिक्षा कार्यालयों से स्कूल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण देवड़ा ने छात्रों और उनके अभिभावकों को आश्वासन देते हुए कहा कि सभी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. देवड़ा ने कहा कि इस मामले के संबंध में संबंधित विभाग और बोर्ड को एक पत्र भेजा गया है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
मध्य प्रदेश बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू है, जो 5 मार्च तक चलेगी. यह परीक्षा राज्यभर के 7,500 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. बोर्ड अधिकारी के मुताबिक इस साल करीब 7 लाख बच्चे एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2024 में भाग ले रहे हैं.
CBSE कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों को साल में 1200 घंटे की पढ़ाई पर मिलेंगे 40 क्रेडिट प्वाइंट्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं