MP Board Exams 2024 Time Table Out: एमपी बोर्ड के लिए छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा टाइमटेबल (MP Board Exams Time Table) जारी कर दिया है. टाइमटेबल के मुताबिक एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम 5 फरवरी से 5 मार्च के बीच होंगे. स्टूडेंट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in से टाइम टेबल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि यह टाइम टेबल रेगुलर और स्वाध्यायी दोनों प्रकार के छात्रों के लिए जारी किए गए हैं.
बोर्ड ने कहा कि नियमित छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं उनके स्कूल में 5 मार्च से 20 मार्च 2024 और स्वाध्यायी छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्रों पर 5 फरवरी से 28 फरवरी 2024 के बीच संचालित की जाएगी. परीक्षा की तारीख और समय की जानकारी के लिए स्टूडेंट प्राचार्य से संपर्क करें.
एमपी कक्षा 10वीं के बोर्ड एग्जाम
एमपीबीएसई टाइम टेबल के मुताबिक एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होगी, जो 28 फरवरी तक चलेगी. हाई स्कूल परीक्षा सोमवार, 5 फरवरी को हिंदी विषय के साथ शुरू होगी और बुधवार, 28 फरवरी 2024 को एनएसक्यूएफ के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ समाप्त होगी.
एमपी कक्षा 12वीं की परीक्षा
एमपीबीएसई द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार एमपी बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक चलेगी. एमपी हायर सेकंडरी की परीक्षा मंगलवार, 6 फरवरी को हिंदी पेपर के साथ शुरू होगी और मंगलवार, 5 मार्च 2024 को उर्दू, मराठी के साथ खत्म होगी.
CBSE Board Exam 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर सीबीएसई बोर्ड के कुछ बड़े ऐलान
स्टूडेंट्स को इन नियमों का करना होगा पालन
एमपी बोर्ड परीक्षाएं 2024 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होंगी. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के सभी छात्रों को बोर्ड परीक्षा देने के लिए एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले के बाद किसी भी छात्र को बोर्ड परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.
CBSE बोर्ड की परीक्षा 2024 और मैथ का Syllabus, मैथ पेपर में इन टॉपिक्स से नहीं होंगे सवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं