Board Exam 2020: कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते एजुकेशन सेक्टर पर काफी बुरा असर पड़ा है. छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक स्टूडेंट्स के हित में लगातार अहम फैसले ले रहे हैं, ताकि स्टूडेंट्स को किसी तरह की कोई समस्या ना हो. MHRD मंत्री पहले ही सीबीएसई (CBSE) की पेंडिंग बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा भी कर चुके हैं. सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी. लेकिन अब एक बार फिर मानव संसाधन विकास मंत्री बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक बड़ी घोषणा करने वाले हैं.
मंत्री ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करके जानकारी दी है कि वे बोर्ड एग्जाम को लेकर आज शाम एक बड़ी घोषणा करेंगे. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "जो स्टूडेंट्स मौजूदा समय में उस जिले में नहीं हैं, जहां उनके परीक्षा केंद्र हैं. हम आज शाम उन स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी घोषणा करने वाले हैं."
????Attention!
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 27, 2020
Students who are currently not in the same district as their board examination centre, we have a major announcement coming their way this evening.
Stay tuned! pic.twitter.com/QtuDNsRiK0
बीते दिनों मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दूरदर्शन से बातचीत में बताया था कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की पेंडिंग परीक्षाएं स्टूडेंट्स के स्कूलों में ही आयोजित की जाएंगी. मंत्री ने कहा था कि ऐसा करने से छात्रों को परीक्षा के लिए ज्यादा यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने ये भी कहा कि परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. हालांकि, अब मानव संसाधन विकास मंत्री स्टूडेंट्स के लिए क्या घोषणा करते हैं ये देखने वाली बात है.
परीक्षा केंद्रों में इन नियमों का किया जाएगा पालन
- सभी स्टूडेंट्स को एक पारदर्शी बोतल में अपने लिए हैंड सैनिटाइजर लाना होगा.
- सभी स्टूडेंट अपनी नाक और मुंह को कपड़े या मास्क से कवर करेंगे.
- सभी स्टूडेंट को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा.
- कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अभिभावकों को अपने बच्चों को जरूरी सावधानियों के बारे में बताना होगा.
- अभिभावाकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा बीमार न हो.
- परीक्षा देते समय सभी स्टूडेंटस को जारी किए गए नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा.
- स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड में दिए गए सभी नियमों का पालन करना होगा.
- परीक्षा की समयावधि डेटशीट और एडमिट कार्ड में दी गई है.
- उत्तर पुस्तिका सुबह 10 बजे से सवा 10 के बीच में बांटी जाएगी.
प्रश्न पत्र सुबह सवा 10 बजे दिया जाएगा.
- सुबह सवा 10 से साढ़े 10 तक स्टूडेंट अपना प्रश्न पत्र पढ़ेंगे.
- सुबह साढ़े 10 बजे से स्टूडेंट अपने उत्तर लिखने शुरू करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं