Meghalaya MBOSE SSLC Result 2017: अधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर देखें नतीजे.
मेघालय बोर्ड के 10वीं और 12वीं आर्ट्स विषय के नतीजे आज जारी कर दिए गए हैं. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेब साइट megresults.nic.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं. साल 2017 में तकरीबन 27239 छात्रों ने 10वीं परीक्षा दी थी, इन छात्रों में 13050 छात्र और 14189 छात्राएं शामिल थीं. बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर आज सुबह 10वीं के रिजल्ट घोषित किए. परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट megresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं.
ऐसे देखें परिणाम
सबसे पहले मेघालय बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जाएं.
इसके बाद रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
फिर अपनी कक्षा के लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रोल नम्बर और रजिस्ट्रेशन नम्बर ड़ालें.
सब्मिट का बटन दबाएं.
रिजल्ट आपके सामने हैं.
मेघालय बोर्ड परीक्षा परिणाम परीक्षाएं समाप्त होने के 40 से 60 दिनों के भीतर घोषित कर दिया जाता है. मेघालय स्कूल ऑफ एजुकेशन की स्थापना मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन एक्ट, 1973 के तहत हुई. मेघालय स्टेट बोर्ड से तकरीबन 1400 स्कूल एफिलेटेड हैं.
----------------------------
TS EAMCET Results 2017: नतीजे घोषित, eamcet.tsche.ac.in से करें चेक
CBSE Results 2017: 24 मई को 12वीं और 2 जून को आ सकते हैं 10वीं के नतीजे
DU UG Admission 2017: प्रकिया, फीस, आवेदन की तारीख, जरूरी दस्तावेज से जुड़ी हर जानकारी...
----------------------------
ऐसे देखें परिणाम
सबसे पहले मेघालय बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जाएं.
इसके बाद रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
फिर अपनी कक्षा के लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रोल नम्बर और रजिस्ट्रेशन नम्बर ड़ालें.
सब्मिट का बटन दबाएं.
रिजल्ट आपके सामने हैं.
मेघालय बोर्ड परीक्षा परिणाम परीक्षाएं समाप्त होने के 40 से 60 दिनों के भीतर घोषित कर दिया जाता है. मेघालय स्कूल ऑफ एजुकेशन की स्थापना मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन एक्ट, 1973 के तहत हुई. मेघालय स्टेट बोर्ड से तकरीबन 1400 स्कूल एफिलेटेड हैं.
----------------------------
TS EAMCET Results 2017: नतीजे घोषित, eamcet.tsche.ac.in से करें चेक
CBSE Results 2017: 24 मई को 12वीं और 2 जून को आ सकते हैं 10वीं के नतीजे
DU UG Admission 2017: प्रकिया, फीस, आवेदन की तारीख, जरूरी दस्तावेज से जुड़ी हर जानकारी...
----------------------------
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं