MBOSE SSLC, HSSLC Arts Result 2022: मेघालय बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Meghalaya Board of School Education) ने आज, 10 जून को सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC), हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) आर्ट्स स्ट्रीम का परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र अपना रिजल्ट मेघालय बोर्ड, एमबीओएसई एसएसएलसी, एचएसएसएलसी आर्ट्स का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- mbose.in, megresults.nic.in पर देख और चेक कर सकते हैं. बता दें कि 24 मार्च से 6 अप्रैल के बीच आयोजित मेघालय बोर्ड एसएससीएल परीक्षा के लिए लगभग 50,000 छात्र उपस्थित हुए थे, जबकि लगभग 20,000 छात्रों ने 25 मार्च से 21 अप्रैल तक कक्षा 12वीं कला की परीक्षा दी थी.
मेघालय बोर्ड 12वीं कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के परीक्षा परिणाम पहले 26 मई को घोषित किए गए थे. कुल 83.63 प्रतिशत छात्रों ने 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा पास की, जबकि 71.62 प्रतिशत छात्रों ने विज्ञान विषय और 100 प्रतिशत छात्र एमबीओएसई वोकेशनल स्ट्रीम में पास हुए थे.
ज्ञानेश रॉय भौमिक ने एमबीओएसई एचएसएसएलसी साइंस स्ट्रीम में 469 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है और रिया खरप्रान ने 464 अंकों के साथ एचएसएसएलसी कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है.
पिछले साल एमबीओएसई के 10वीं के नतीजे 5 अगस्त को घोषित किए गए थे, कुल पास प्रतिशत 52.91 फीसदी था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं