MP Board Class 5, 8 Results 2022: मध्य प्रदेश सरकार ( Madhya Pradesh government ) एमपीबीएसई कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं ( MPBSE Class 5 and Class 8 results 2022) का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे जारी करेगा. शेड्यूल के मुताबिक एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं के नतीजे 2022 को स्कूल शिक्षा के प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी आज दोपहर 3 बजे जारी करेंगे. इसके बाद एमपी बोर्ड के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- rskmp.in पर उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें ः MP Board Compartment Exam 2022: 10वीं, 12वीं पूरक परीक्षाओं के लिए आवेदन आज से शुरू, कंपार्टमेंट परीक्षा 20, 21 जून को होगी
एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं के परिणाम की तारीख और समय की पुष्टि करते हुए, एमपीबीएसई ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "कक्षा 5वीं और 8वीं के परिणाम शुक्रवार, 13 मई, 2022 को दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे. प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा, श्रीमती रश्मि अरुण शमी राज्य शिक्षा केंद्र के बैठक हॉल में सिंगल क्लिक के माध्यम से परिणाम घोषित करेंगे."
कक्षा पांचवीं और आठवीं का रिजल्ट शुक्रवार 13 मई, 2022 को दोपहर 3 बजे किया जाएगा घोषित
— School Education Department, MP (@schooledump) May 12, 2022
???? प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा, श्रीमती रश्मि अरुण शमी राज्य शिक्षा केन्द्र के सभा कक्ष में सिंगल क्लिक के माध्यम से घोषित करेंगी परिणाम।#JansamparkMP pic.twitter.com/vofyr7bmd8
छात्रों को अपने मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं के परिणाम 2022 को डाउनलोड करने के लिए स्टेट एजुकेशन सेंटर पोर्टल पर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं की परीक्षा में लगभग 8.26 लाख छात्र उपस्थित हुए, जबकि 7.56 लाख उम्मीदवारों ने एमपीबीएसई कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं