विज्ञापन
This Article is From May 04, 2022

MP Board Compartment Exam 2022: 10वीं, 12वीं पूरक परीक्षाओं के लिए आवेदन आज से शुरू, कंपार्टमेंट परीक्षा 20, 21 जून को होगी  

MP Board Compartment Exam 2022: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 4 मई 2022 से शुरू होने वाली है. परीक्षा का आयोजन जून में किया जाएगा. पूरा शेड्यूल जानने के लिए नीचे पढ़ें-

MP Board Compartment Exam 2022: 10वीं, 12वीं पूरक परीक्षाओं के लिए आवेदन आज से शुरू, कंपार्टमेंट परीक्षा 20, 21 जून को होगी  
MP Board Compartment Exam 2022: 10वीं, 12वीं पूरक परीक्षाओं के लिए आवेदन आज से शुरू
नई दिल्ली:

MP Board Compartment Exam 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (The Madhya Pradesh Board of Secondary Education) एमपीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 (MPBSE Class 10 and Class 12 compartment exams 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 4 मई 2022 से शुरू होने वाली है. एमपीबीएसई (MPBSE) ने एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम 2022 के लिए आवेदन फॉर्म अपने आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in.पर जारी किया है. शेड्यूल के अनुसार, एमपीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 (MPBSE 12th compartment exam 2022) सभी विषयों के लिए एक ही दिन 20 जून को आयोजित की जाएगी, जबकि एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं के लिए पूरक परीक्षा 21 जून से 30 जून 2022 के बीच आयोजित की जाएगी. एमपी बोर्ड 12वीं वोकेशनल कोर्स के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा 21 जून से 27 जून 2022 तक आयोजित की जाएगी. 

एमपी बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) मुकेश मालवीय ने कहा कि एमपीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा सुबह की पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी.

ये भी पढ़ें ः MP Board MPBSE 10th Result 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के नतीजें जारी, कक्षा 10वीं में 59.54 % और 12वीं में 72.72 % छात्र हुए पास 

MP Police Constable PPT Admit Card 2020: एमपी पुलिस कांस्टेबल पीपीटी एडमिट कार्ड जारी, यहां डाउनलोड करें

आवेदन शुल्क
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को प्रति विषय 359 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा. 

MP Board 10th, 12th Supplementary Exams 2022: आवेदन का तरीका यहां से जानें-

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- mpbse.nic.in पर जाएं.

2. होमपेज पर, "एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म" लिंक पर क्लिक करें.

3. रजिस्ट्रेशन करें और अपने पंजीकरण विवरण के माध्यम से लॉग इन करें.

4. आवेदन पत्र में सभी आवश्यक विवरण भरें.

5.विषय का चयन करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

6.भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म जमा करें और डाउनलोड करें.

एमपी की रुक जाना नहीं योजना

मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 29 अप्रैल को घोषित किए गए थे. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं में कुल पास प्रतिशत 59.54 प्रतिशत था, जबकि 72.72 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12वीं एमपी की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की. एमपी बोर्ड परीक्षा में फेल हुए कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) रुक जन नहीं योजना 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट- mpsos.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. ओपन स्कूल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 मई को बंद हो जाएगी. परीक्षा का आयोजन 20 जून 2022 को किया जाना है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com