COVID-19 lockdown: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है. कोरोनावायरस को लेकर बुधवार को जारी की गई गाइडलाइन्स के अनुसार, देश भर में 3 मई तक शैक्षणिक और ट्रेनिंग संस्थान बंद रहेंगे. इसके मद्देनजर जिन स्टूडेंट्स की बोर्ड परीक्षाएं पूरी होनी बाकी हैं, उन्हें अगले महीने तक इंतजार करना होगा.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, हवाई, रेल और सड़क यात्रा पर 3 मई तक रोक लगाई गई है. इसके अलावा शैक्षणिक और ट्रेनिंग संस्थान, इंडस्ट्रियल और कमर्शियल गतिविधियां, हॉस्पिटैलिटी सर्विस, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, थिएटर्स आदि सभी को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा सभी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक स्थानों को भी बंद रखा जाएगा.
वहीं, कोरोना लॉकडाउन की अवधि बढ़ने से पहले ही कई राज्यों के बोर्ड और सरकार ने 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को छोड़कर बाकी सभी क्लास के स्टूडेंट्स को पास करने का फैसला सुनाया है.
कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षा को कैंसिल कर दिया है. सिर्फ पूर्वी दिल्ली के दंगों से प्रभावित स्टूडेंट्स को ही 10वीं के एग्जाम देने होंगे. इसके अलावा 10वीं और 12वीं के सिर्फ मेन एग्जाम के लिए ही दोबारा से परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जो स्टूडेंट्स को प्रमोट करने और उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए महत्वपूर्ण होते हैं. मेन सब्जेक्ट्स के अलावा दूसरे सब्जेक्ट्स के लिए अब दोबारा एग्जाम नहीं होंगे.
बोर्ड ने ये भी बताया था कि परीक्षा शुरू करने से पहले बोर्ड सभी उम्मीदवारों को लगभग 10 दिन पहले नोटिस जारी करके जानकारी देगा. सीबीएसई के अलावा तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश बोर्ड ने भी कोरोनावायरस की वजह से बोर्ड की परीक्षाएं बीच में ही स्थगित कर दी थीं, जिन्हें लॉकडाउन के बाद दोबारा से आयोजित किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं