Karnataka 2nd PUC Result 2024: कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड असेसमेंट बोर्ड (KSEAB) ने कर्नाटक पीयूसी सेकेंड रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. केएसईएबी ने कर्नाटक पीयूसी 2 रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज, 10 अप्रैल की सुबह 10:15 मिनट पर की गई है. इस साल का पास प्रतिशत 81.15% रहा है. स्ट्रीमवाइज कॉमर्स के 1,74,315 छात्र, आर्ट्स के 1,28,448 छात्र और साइंस स्ट्रीम के 2,49,927 छात्र सेकेंड पीयूसी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. कर्नाटक पीयूसी रिजल्ट 2024 लिंक आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in या kseab.karnataka.gov.in पर सुबह 11 बजे एक्टिव कर दिया जाएगा. स्टूडेंट को कर्नाटक 2nd पीयूसी रिजल्ट चेक करने के लिए अपना पंजीकरण संख्या और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.
इस साल कर्नाटक 2nd पीयूसी परीक्षा 2024 का आयोजन 1 मार्च से 22 मार्च तक किया गया था. इस साल परीक्षा में कुल 5,52,690 छात्र शामिल हुए और 4,48,007 छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की. कर्नाटक सेकंड पीयूसी परक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत है. जो लोग एक या दो विषयों में असफल हुए हैं, उन्हें सेकेंड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 में उपस्थित होना होगा.
कर्नाटक सेकेंड पीयूसी रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें | How to check Karnataka 2nd PUC Result 2024?
सबसे पहले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं.
इसके बाद “2nd PUC result 2024” लिंक पर क्लिक करें.
अगले पेज पर छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
ऐसा करने के साथ कर्नाटक पीयूसी 2 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब स्टूडेंट अपना रिजल्ट जांचे और भविष्य के लिए कर्नाटक बोर्ड पीयूसी रिजल्ट सहेज कर रखें.
NEET 2024 सिलेबस संशोधित, NMC ने नीट परीक्षा को लेकर किए कई बदलाव, बायोलॉजी से हटाएं गए ये टॉपिक्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं