विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2016

Job: ग्रेजुएट, इंजीनियर, MBA के लिए लखनऊ मेट्रो में बेशुमार नौकरियां

Job: ग्रेजुएट, इंजीनियर, MBA के लिए लखनऊ मेट्रो में बेशुमार नौकरियां
नई दिल्ली: लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ग्रेजुएट, इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, एमबीए और आईटीआई डिप्लोमा धारकों से विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 1 फरवरी, 2016 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।

पद और योग्यता 

असिस्टेंट मैनेजर/अकाउंट्स- 01
सैलरी: 20600- 46500

योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रजेुएट या सीए या सीडब्ल्यूए
आयु: 21 से 28 वर्ष 

--- 

स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर- 97
योग्यता : कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में तीन वर्षीय डिप्लोमा

आयु: 21 से 28 वर्ष 
सैलरी- 13500- 25520

--- 

कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट - 26
योग्यता: कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ तीन/चार वर्षीय ग्रेजुएशन 
आयु: 21 से 28 वर्ष 
सैलरी- 10170- 18500
--

यहां भी हैं अवसर- Bank Job: कैनरा बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्तियां, लास्ट डेट 12 जनवरी

---- 

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 38
योग्यता : कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा
आयु: 21 से 28 वर्ष 
सैलरी- 13500- 25520

--- 
जूनियर इंजीनियर/ (एस एंड टी) - 16
योग्यता : कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा 
सैलरी - 13500- 25520

आयु: 21 से 28 वर्ष 

--- 

जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 16
योग्यता : कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा
आयु: 21 से 28 वर्ष 
सैलरी- 13500- 25520

--- 

ऑफिस असिस्टेंट (एचआर)- 02
सैलरी - 10170- 18500
योग्यता: कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ तीन/चार वर्षीय ग्रेजुएशन 
आयु: 21 से 28 वर्ष 

--- 

अकाउंट असिस्टेंट - 03
सैलरी - 10170- 18500
योग्यता: कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बीकॉम की डिग्री
आयु: 21 से 28 वर्ष 

---- 

मैन्टेनर (इलेक्ट्रिकल/एस एंड टी/सिविल) - 55
सैलरी - 8000- 14140 
योग्यता - कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में ITI (NCVT/SCVT)
आयु: 21 से 25 वर्ष 

--- 
ये भी पढ़ें: रेलवे में छप्पर फाड़ के नौकरियां, ग्रेजुएट्स के लिए निकलीं 18,000 से ज्यादा भर्तियां


चयन
- असिस्टेंट मैनेजर/अकाउंट्स के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। 
- स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट के पद पर चयन लिखित परीक्षा, साइको एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर होगा। 
- जूनियर इंजीनियर, ऑफिस असिस्टेंट (एचआर)/अकाउंट असिस्टेंट, मैन्टेनर के पद पर लिखित परीक्षा होगी। 

ध्यान रहे आयु की गणना 1 दिसंबर, 2015 से की जाएगी। 

लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी। 

उम्मीदवार और अधिक जानकारी व आवेदन के लिए www.lmrcl.com पर लॉग इन करें। 

ये भी पढ़ें: Job: डाक विभाग में सीधी भर्ती, 10वीं पास के लिए 439 वैकेंसी
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Job In Lucknow Metro, Mba Job, Vacancy For Mba, Job For Graduates, Job In Metro, Job For Engineers, Iti Job, मेट्रो में नौकरी, लखनऊ मेट्रो, ग्रेजुएट नौकरी, इंजीनियरिंग, एमबीए, आईटीआई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com