विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2023

Engineering की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा JEE Main 2024 के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन, इन डॉक्यूमेंट्स के साथ करें पंजीकरण

JEE Main 2024 Registration: जेईई मेन के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. इंजीनियरिंग एस्पिरेंट्स आज रात 9 बजे तक जेईई मेन परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. 

Engineering की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा JEE Main 2024 के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन, इन डॉक्यूमेंट्स के साथ करें पंजीकरण
JEE Main 2024 के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन
नई दिल्ली:

JEE Main 2024 Registration Last Date: देश में इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई मेन के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) गुरुवार, 30 नवंबर को जेईई मेन 2024 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगी. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने जेईई परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.ntaonline.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर लें. इंजीनियरिंग एस्पिरेंट्स आज रात 9 बजे तक जेईई मेन परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान रात 11.50 बजे तक किया जा सकता है. जेईई मेन रजिस्ट्रेशन के दौरान स्टूडेंट को एक बात का ध्यान रखना होगा. एनटीए निर्देश के मुताबिक जेईई मेन सत्र 1 के लिए एक से ज्यादा बार फॉर्म भरने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थी फॉर्म भरते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें. 

JEE और NEET की फ्री कोचिंग, सरकारी कराएगी, जानें कहां और कैसे मिलेगा एडमिशन 

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • जेईई मेन आवेदन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड भी करना होगा. इसमें जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए ईमले आईडी और मोबाइल नंबर का होना जरूरी है ताकि कंफर्मेंशन मैसेज प्राप्त हो सके. 

  • 10वीं-12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट

  • 12वीं की मार्कशीट नहीं होने पर परसूइंग का प्रमाण

  • आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) और दिव्यांग प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

  • अभ्यर्थी की JPG/JPEG फॉर्मेट में स्कैन की गई नवीनतम फोटो और सिग्नेचर 

NEET 2024: नीट की है तैयारी हो तो केवल बायो से बात नहीं बनेंगी, केमिस्ट्री में इन टॉपिक्स को करना होगा Strong

जेईई मेन 2024 आवेदन शुल्क

अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. भारत के बाहर एग्जाम सेंटर होने पर अभ्यर्थियों को 5000 शुल्क लगेगा. 

अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के महिला उम्मीदवारों को 800 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. भारत के बाहर एग्जाम सेंटर होने पर अभ्यर्थियों को 4000 शुल्क लगेगा. 

जेईई मेन 2024 रजिस्ट्रेशन कैसे करें | How to Fill JEE Mains Registration 2024 

  • सबसे पहले जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.ntaonline.in पर जाएं.

  • होमपेज पर न्यू कैंडिडेट्स रजिस्टर हियर लिंक पर क्लिक करें. 

  • यहां दिए गए सभी इंस्ट्रक्शन को पढ़ने के बाद क्लिक हियर टू प्रोसीड बटन पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद अपना नाम, ईमेल और फोन नंबर आदि बेसिक जानकारियां दर्ज करें. 

  • ऐसा करने पर लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त होगा. 

  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से जेईई परीक्षा फॉर्म भरें. 

  • इसके बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान करें. 

  • अंत में मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.  

CTET 2024: सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ाई, अब इस डेट तक मिला मौका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
CSEET January 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 11 जनवरी को होगी परीक्षा, योग्यता, शुल्क और एग्जाम पैटर्न देखें
Engineering की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा JEE Main 2024 के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन, इन डॉक्यूमेंट्स के साथ करें पंजीकरण
CBSE बोर्ड कक्षा 9 के सिलबेस में बदलाव, अब पढ़ने होंगे 6 विषय, 10वीं में नहीं कर सकेंगे सब्जेक्ट चेंज
Next Article
CBSE बोर्ड कक्षा 9 के सिलबेस में बदलाव, अब पढ़ने होंगे 6 विषय, 10वीं में नहीं कर सकेंगे सब्जेक्ट चेंज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com