विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2023

JEE Main 2023: जनवरी सत्र की परीक्षा देनी है, तो जेईई मेन फॉर्म भरने का आज है आखिरी दिन 

JEE Main 2023: जेईई मेन जनवरी सत्र के लिए फॉर्म भरने का आज आखिरी दिन है, ऐसे में जिन छात्रों ने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. 

JEE Main 2023: जनवरी सत्र की परीक्षा देनी है, तो जेईई मेन फॉर्म भरने का आज है आखिरी दिन 
JEE Main 2023: जेईई मेन फॉर्म भरने का आज है आखिरी दिन 
नई दिल्ली:

JEE Main 2023: जेईई मेन जनवरी सत्र के लिए फॉर्म भरने का आज आखिरी दिन है, ऐसे में जिन छात्रों ने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पहले ही कहा था कि जेईई मेन यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन रजिस्ट्रेशन पोर्टल को आज यानी 12 जनवरी को बंद कर दिया जाएगा. बता दें कि इस साल भी जेईई मेन 2023 का आयोजन दो सत्र में किया जा रहा है. पहले सत्र की परीक्षा जनवरी में और दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल महीने में होने वाली है. 

JEE Main 2023: 75% मार्क्स क्राईटेरिया रिवाइज्ड, जेईई मेन परीक्षा नहीं होगी स्थगित

जेईई मेन 2023 सत्र 1 का आयोजन 24 जनवरी से होना है. जेईई के जनवरी सत्र की परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी को होगी. वहीं सत्र 2 की परीक्षा 6 अप्रैल से शुरू होगी. जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी. 

Haryana CET Result 2022: हरियाणा में ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने जारी किया हरियाणा सीईटी का रिजल्ट 

जेईई मेन 2023 के जनवरी सत्र के लिए एग्जाम सिटी की घोषणा जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में की जाएगी. बता दें कि इसके लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 दिसंबर, 2022 से शुरू है.

वहीं हाल ही में एटीए ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2023) में 75 प्रतिशत योग्यता मानदंड में संशोधन किया है. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, जिन छात्रों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं या टॉप 20 पर्सेंटाइल में आते हैं, तो उन्हें आईआईटी, जेईई परीक्षा देने के लिए बोर्ड में 75 प्रतिशत अंकों की जरूरत नहीं होगी. ऐसे छात्र भी जेईई मेन स्कोर (JEE Main score) के आधार पर एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सीएफटीआई में प्रवेश पाने के पात्र होंगे.

Rajasthan Board Exam Date 2023: मार्च में हो सकती है राजस्थान बोर्ड परीक्षा, कक्षा 10वीं, 12वीं टाइमटेबल पर जानिए लेटेस्ट अपडेट

JEE Main Application Form 2023: ऐसे भरे फॉर्म

1.सबसे पहले उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

2.इसके बाद ईमेल एड्रेस और मोबाइल फोन नंबर भरकर रजिस्टर करें.

3.ऑनलाइन आवेदन भरने के दौरान एक एप्लीकेशन नंबर जनरेट होगा. इसे नोट कर लें.

4.अब सिस्टम द्वारा जनरेटेड पंजीकरण या आवेदन संख्या का उपयोग करके, जेईई मेन 2023 आवेदन पत्र को पूरा करें.

5.इसके बाद फोटोग्राफ और सिग्नेचर के साथ ही स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें.

6.अब जेईई मेन 2023 आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

7.इसके बाद जेईई मेन आवेदन जमा करें.

8.अंत में कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें, सहेजें और उसा प्रिंट निकाल लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com