JEE Main 2024 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक जेईई 2024 की परीक्षाएं दो सत्र में होगी. पहले सत्र की परीक्षा जनवरी 2024 में वहीं दूसरे सत्र की परीक्षाएं अप्रैल 2024 में होंगी. पीसीएम स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा पास कर चुके छात्रों के साथ वर्ष 2024 में 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र बेसब्री से जेईई 2024 रजिस्ट्रेशन के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट है कि जेईई मेन 2024 रजिस्ट्रेशन दिसंबर 2023 में शुरू होंगे. वर्ष 2024 की जेईई मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू किए जा सकते हैं. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में रजिस्ट्रेश के दिसंबर के तीसरे हफ्ते में शुरू किए जाने की बात कही जा रही है.
एनटीए ने आधिकारिक तौर पर जेईई मेन 2024 रजिस्ट्रेशन की तारीख अभी जारी नहीं की है. जैसे ही जेईई मेन इंफॉर्मेशन बुलटिन पीडीएफ जारी होगी, स्टूडेंट आईआईटी जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से भर सकेंगे.
दो सेशन में जेईई मेन 2024
जेईई मेन 2024 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. एनटीए जनवरी और अप्रैल 2024 के महीनों में दो बार जेईई मेन 2024 आयोजित करेगा. जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक होगी. वहीं जेईई मेन 2024 सत्र 2 की परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक चलेगी.
आईआईटी जेईई परीक्षा 2024
जेईई मेन 2024 यानी ज्वाइंस एंट्रेंस एग्जामिनेशन देश में इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठित परीक्षा है. हर साल इंजीनियरिंग एस्पिरेंट्स के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें लगभग 25 से 30 लाख से अधिक स्टूडेंट भाग लेते हैं. यह परीक्षा देश ही नहीं विदेश में भी आयोजित की जाती है.
IIT कानपुर ने लॉन्च किया चार नए पीजी कोर्स, एडमिशन के लिए नहीं चाहिए GATE स्कोर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं