विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2024

JEE Mains 2024: जेईई मेन परीक्षा 48 घंटे बाद, सभी छात्रों के लिए जरूरी निर्देश जारी, नहीं मानने वाले हो जाएंगे बाहर

JEE Mains 2024: जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा कल से शुरू होने जा रही है. छात्रों को एग्जाम सिटी में पहुंचना शुरू हो गया है. आईआईटी जेईई की इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्रों के लिए जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं.

JEE Mains 2024: जेईई मेन परीक्षा 48 घंटे बाद, सभी छात्रों के लिए जरूरी निर्देश जारी, नहीं मानने वाले हो जाएंगे बाहर
JEE Mains 2024 परीक्षा के लिए बचे हैं 48 घंटे, छात्रों के लिए निर्देश जारी
नई दिल्ली:

JEE Main 2024 Exam Guidelines for Candidates: जेईई मेन 2024 की परीक्षा कल यानी 24 जनवरी से शुरू हो रही है. एनटीए ने जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से जेईई एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. जेईई मेन परीक्षा के लिए केवल 48 घंटे बचे हैं, ऐसे में परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एग्जाम सेंटर के नियमों को जान लेना बेहद आवश्यक है. अगर किसी भी छात्र ने इन नियमों का उल्लंघन किया तो उन्हें इस परीक्षा से हाथ धोना पड़ सकता है. 

कनाडा इंटरनेशनल स्टूडेंट परमिट पर एक तिहाई कटौती, भारतीय छात्रों पर पड़ेगा असर

जेईई मेन 2024 की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए जरूरी निर्देश ( JEE Main 2024 Exam Guidelines for Students) 
  1. जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा.
  2. परीक्षा हॉल खुलने के तुरंत बाद उम्मीदवार अपनी सीट ले लें. नहीं तो वे परीक्षा हॉल में घोषित महत्वपूर्ण निर्देशों से चूक सकते हैं.
  3. परीक्षार्थियों को एग्जाम हॉल में प्रवेश के लिए जेईई मेन 2024 एडमिट कार्ड को दिखाना होगा. 
  4. परीक्षार्थियों की पहचान को ड्यूटी पर अधिकृत परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों द्वारा सत्यापित किया जा सकता है. जिन अभ्यर्थियों के पास वैलिड एडमिट कार्ड और अधिकृत फोटो पहचान पत्र नहीं हैं, उन्हें किसी भी तहत परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  5. अभ्यर्थियों को अपनी आवंटित सीटों पर ही बैठना चाहिए. ऐसा नहीं करने और बात नहीं मानने पर उन्हें हॉल से बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है.  
  6. परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान किसी भी तकनीकी सहायता, प्राथमिक चिकित्सा आपात स्थिति या किसी अन्य जानकारी के लिए परीक्षा केंद्र पर मौजूद केंद्र अधीक्षक/निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं.
  7. यदि कोई परीक्षार्थी गलत विवरण देकर एक से अधिक पाली या तिथि में उपस्थित होता है, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और उसका रिजल्ट घोषित नहीं किया जाएगा.
  8. किसी भी कारण से परीक्षा की निर्धारित तिथि और समय पर नहीं पहुंचने वाले छात्रों के लिए एजेंसी ने दोबारा परीक्षा आयोजित नहीं करेगी. 

ये भी पढ़ेंः CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई ने स्पेशल नीड वाले स्टूडेंट के लिए खोला पोर्टल, स्कूलों को ऐसे छात्रों की डिटेल्स 24 जनवरी तक भरनी होगी

JEE Main 2024: जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा कल से शुरू, एडमिट कार्ड जारी, दूसरी पाली में परीक्षा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com